इंटेल का पहला स्‍मार्टफोन "जोलो"

|
इंटेल का पहला स्‍मार्टफोन 'जोलो'

भारतीय मोबाइल कंपनी लावा के खेमें में एक ऐसा मोबाइल फोन बाजार में उतारा है। जो किसी कंप्‍यूटर से कम नहीं है। अगर आप को ध्‍यान हो फरवरी 2012 को बार्सिलोना में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मेला मोबाइल वर्ल्‍ड काग्रेंस लगा था जिसमें लावा ने जोलो नाम के फोन को प्रदर्शित किया था।

लावा ने इंटल के साथ मिलकर जोलों को  तैयार किया है जिसमें इंटल एटम Z2460 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.6 गीगाहर्ट स्‍पीड पर काम करता है। इस पॉवरफुल स्‍मार्टफोन में 4.03 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1024x600 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

 

देखें वीडियों: इंटेल का पहला स्‍मार्टफोन लावा जोलो (वीडियो साभार- technixmedia)

 

देखने में जोलो का लुक मोटोरोला रेजर और गैलेक्‍सी एस2 से थोड़ा मिलता जुलता है। जोलो में पॉवर के लिए एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस लगा हुआ है मगर हो सकता है कंपनी इसे आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस से अपग्रेड कर दे।

फोन में 8 मेगापिक्‍सल का दमदार कैमरा भी दिया जा रहा है। लावा के खेमें में शायद यह पहला ऐसा फोन है जिसमें इतने दमदार फीचर दिए गए हैं। भारत में  लावा जोलो X900 स्‍मार्टफोन 25,999 रुपए में लांच किया  है।

लावा जोलो में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • एंड्रॉयड 2.3 ओएस

  • अपग्रेड आईस्‍क्रीम सैंडविच

  • 1.6 गीगाहर्ट का एटम प्रोसेसर

  • 1 जीबी रैम

  • 4.3 इंच की स्‍क्रीन

  • 1.3 इंच की फ्रंट कैमरा

  • एनएफसी सपोर्ट

  • 16 जीबी इंटरनल मैमोरी

  • वॉयरलैस वाईफाई

  • कीमत- 25,999 रुपए अनुमानित
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X