ले 1एस की रिकॉर्ड बिक्री अब भी जारी!

By Agrahi
|

ले 1एस अब बेस्ट सेलर बन गया है। अपनी फ़्लैश सेल में रिकॉर्ड तोड़ सेल करने ले 1एस का सिल्वर लुक भी लोगों को काफी पसंद आया है। फोन की तीसरी से में ले 1एस का सिल्वर मॉडल दिया गया था। जिसने फिर कंपनी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया।

लेईको के ले1एस को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। यह फोन भारतीय कंज्यूमर्स की जरुरत को पूरा करता है। यह स्टाइलिश है, इसका डिजाइन प्रीमियम लुक देता है। इसमें 3जीबी की पावरफुल, 3000 mAh की बैटरी, फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसे कई शानदार फीचर्स हैं। इसकी सबसे बढ़िया बात है इतनी खूबियों के बाद भी कम कीमत। भारत में एक बड़ा वर्ग बजट स्मार्टफोन के लिए जाता है। जिन्हें अच्छे फीचर्स सही कीमत में चाहिए। ये फोन उस वर्ग के लिए तो कमाल है ही साथ ही इसके बेहतरीन फीचर्स इसे कई हाई एंड स्मार्टफोन की टक्कर में आगे खड़ा करते हैं।

एमएनसी एम्प्लोयी, अनुज शर्मा, जिन्होंने अभी अभी नया ले 1एस खरीदा है कहते हैं कि, मैं एक सेल्स एग्जीक्यूटिव हूं। काम के चलते मुझे पूरा पूरा दिन सड़कों पर घूमना पड़ता है। यही कारण है कि फोन की बैटरी की लाइफ को मैं सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं, फोन खरीदते समय इस फीचर का खास ध्यान रखता हूं।'

'जब मुझे ले 1एस की फ़ास्ट चार्जिंग के बारे में पता चला तो मैंने बिना कुछ और सोचे इसे खरीद लिया। मुझे ख़ुशी है कि इस फोन ने मुझे बिलकुल निराश नहीं किया। अब मुझे बिजी डे में फोन की बैटरी के बारे में सोचने की जरुरत नहीं पड़ती है।' 'इस फोन को इस्तेमाल करते हुए मुझे 15 दिन हो चुके हैं, और मैं काफी खुश हूं। इसकी मेटल बॉडी इसे प्रीमियम लुक देती है। अब मैं जहाँ भी जाऊं अपने फोन को फ्लौंट करता हूं। फोन काफी स्मूथली काम करता है।'
मुंबई मानसी सेठ कहती हैं, कि 'वह इस फोन को खरीदने के अपने फैसले से काफी खुश हैं।'

#1

#1

ले1एस फोन को राउंड बॉडी दी गयी है। इसकी मेटल डिजाईन इसे प्रीमियम लुक देती है।

#2

#2

इस हैंडसेट में 64बिट 2.2 GHz ओक्टा कोर हेलिओ चिपसेट दी गयी है।

#3

#3

फोन एंड्रायड लॉलीपॉप बेस ईयूआई 5.5 ओएस पर काम करता है।

#4

#4

ले1एस फोन में 3जीबी की दमदार रैम है।

#5

#5

ले 1एस में 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है, इसमें एक्सटर्नल मेमोरी की सुविधा नहीं है।

#6

#6

फोन में मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह पहला फोन है जिसमें ऐसी सुविधा है।

#7

#7

फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

#8

#8

फोन में 3000mAh बैटरी है। साथ ही यह फोन क्विक चार्जिंग भी देता है!

#9

#9

यह 4जी फ़ोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि है।

#10

#10

इन सब शानदार फीचर से लेस ये फोन केवल 10,999 रुपए का है।

विडियो

विडियो में देखें शानदार ले 1एस!

 
Best Mobiles in India

English summary
Le1s is creating record with its each flash sale. Indian consumer has loved the phone. le 1s silver is as good as gold.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X