Micromax के नए स्मार्टफोन Yu Ace के बारे में जानें सभी जानकारी

By GizBot Bureau
|

डोमेस्टिक हैंडसेट निर्माता भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक बार फिर से भारतीय मार्केट में शानदार कमबैक किया है और एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एक ऐसा स्मार्टफोन जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन जानकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे।

 
Micromax के नए स्मार्टफोन Yu Ace के बारे में जानें सभी जानकारी

Yu Ace के साथ माइक्रोमैक्स का कमबैक

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने अपने सब-ब्रैंड यू यानि YU टेलिवेंचर्स के साथ वापसी की है। गुरुग्राम में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने गुरुवार को अपना स्मार्टफोन यू ऐस यानि YU Ace को भारतीय मार्केट में उतारा है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत की ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। Yu Ace का स्मार्टफोन आपकी पॉकेट के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि स्मार्टफोन महज़ 6000 रुपयों से भी कम कीमत में पेश किया गया है। कंपनी का मकसद चाइनीज़ कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन को चुनौती देने का है। तो चलिए जानते हैं इस बेहतरीन स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

 

कलर-

सबसे पहले अगर कलर की बात की जाए तो Yu Ace तीन कलर वेरियंट्स में मार्केट में उतारा गया है। स्मार्टफोन चारकोल ग्रे, इलेक्ट्रिक ब्लू और रोज गोल्ड कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा।

डिजाइन एंड डिस्प्ले-

Yu Ace स्मार्टफोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले है जो कि एचडी प्लस है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।

स्टोरेज-

स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है वहीं 16 जीबी इंटरनेल स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ा सकते हैं।

प्रोसेसर-

Yu Ace में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर है। वहीं बता दें कि स्मार्टफोन फिलहाल एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करेगा लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कंपनी का कहना है कि अगले साल यानि 2019 में Yu Ace में हाल ही में लॉन्च हुआ नया ऑपरेटिंग सिस्टम यानि एंड्रॉयड पाई 9 का अपडेट मिलना भी शुरु हो जाएगा।

कैमरा-

स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का बैक रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पेश किया गया है।

Micromax के नए स्मार्टफोन Yu Ace के बारे में जानें सभी जानकारी

बैटेरी एंड कनेक्टिविटी

फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। माइक्रोमैक्स कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन से ज्यादा चल सकती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्टेंडर्ड ऑप्शन्स दिए गए हैं जैसे दोनों सिम के लिए 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट।

फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो कि फोन के रियर पैनल में है और साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत

Yu Ace के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरियंट को 5,999 रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाज़ारों में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की पहली सेल 6 सितंबर को फ्लिपकार्ट भी दोपहर 12 बजे से शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि इसकी ओपन सेल 13 सिंतबर को होगी। इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में घोषणा की कि स्मार्टफोन के अगले वैरियंट को भी जल्द ही भारतीय बाज़ारों में उतारा जाएगा जिसकी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होगी।

Micromax के नए स्मार्टफोन Yu Ace के बारे में जानें सभी जानकारी

उम्मीद है कि इस वेरियंट को भी इसी साल सितंबर को अंत तक लॉन्च किया जाएगा और इसकी 6,999 रुपए हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्मार्टफोन कंपनी ने लगभग एक साल के बाद अपना कोई नया फोन लॉन्च किया है। इससे पहले सितंबर 2017 में कंपनी ने Yu Yureka 2 लॉन्च किया था।

Yu Ace की इन स्मार्टफोन से होगी टक्कर

नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन Yu Ace की सीधी टक्कर Infinix Smart 2 से हो सकती है क्योंकि दोनों की स्मार्टफोन एक ही चिपसेट पर काम करते हैं और दोनों में ही ड्यूल 4जी सपोर्ट दिया हुआ है। हालांकि अगर बैटरी से तुलना करें तो Yu Ace की बैटरी ज्यादा क्षमता वाली है। वहीं Infinix Smart 2 के साथ साथ Yu Ace शोआमी रेडमी 5A को भी कड़ी टक्कर देता है। लेकिन शोआमो रेडमी 5A फोन ड्यूल 4 जी सपोर्ट ने साथ नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian smartphone manufacturer Micromax has made a comeback with its sub-brand YU, YU TeleVentures. During an event in Gururgram, the company launched YU Ace, its smartphone, on Thursday in the Indian market. This smartphone will be made available exclusively on India's e-commerce website Flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X