जानें हाल ही में लॉन्च हुए Honor 8X और Honor 8X Max के सभी खास फीचर्स

By GizBot Bureau
|

बाजार में एक से एक बढ़कर स्मार्टफोन की होड़ लग गई है। इस साल कई कंपनियों ने अपने बेहतर स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। उसी तरह इस लिस्ट में एक और स्मार्टफोन का नाम जुड़ गया है। स्मार्टफोन निर्माता Huawei कंपनी के सब ब्रांड हॉनर ने बुधवार को Honor 8X और Honor 8X Max स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है।

जानें हाल ही में लॉन्च हुए Honor 8X और Honor 8X Max के सभी खास फीचर्स

हॉनर 8एक्स स्मार्टफोन Honor 7X का अपग्रेड वर्जन है। फोन की खास बात यह है कि, हॉनर 8 एक्स और हॉनर 8 मैक्स दोनों ही स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास से बना है। दोनों स्मार्टफोन काफी एडवांस हैं। iPhone X की तरह Honor 8X में भी डिस्प्ले नॉच दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Honor 8X Max में वाटरड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले फीचर्स मौजूद हैं।

Honor 8X, Honor 8X Max की स्पेसिफिकेशन

हॉनर 8एक्स डुअल-सिम है जो ईएमयूआई 8.2.0 पर आधारित Android 8.1 ओरियो पर चलता है। वहीं फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 एफ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम वेरिएंट मिलता है। वहीं हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश दिया गया है।

कैमरा फीचर्स

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन मे 64 जीबी और 128 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। Honor 8X में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं हॉनर 8एक्स मैक्स भी डुअल सिम फोन है जो ईएमयूआई 8.2.0 पर आधारित Android 8.1 ओरियो पर चलता है। Honor 8X Max में 7.12 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

प्रोसेसर

Honor 8X Max में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी दी गई है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/1.8 है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.4 अर्पचर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को स्टोर करने के लिए 64 जीबी और 128 जीबी दिया गया है। हॉनर 8एक्स स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत और उपलब्धता

जैसा कि दोनो स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। Honor 8X की चीन में कीमत 1,399 चीनी युआन यानि लगभग 14,700 रुपये है। इस दाम में ग्राहक 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं। वहीं 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन यानि लगभग 16,800 रुपये खरीदा जा सकता है। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन यानि लगभग 20,000 रुपये है। दूसरी तरफ, Honor 8X Max के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन यानि लगभग 15,700 रुपये है। वहीं 128 जीबी वेरिएंट वाले हैंडसेट की कीमत 1,799 चीनी युआन यानि लगभग 19,000 रुपये है। हॉनर 8एक्स मैक्स 6 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है। दोनों ही हैंडसेट को Vmall, Tmall, Suning और Jingdong पर हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
On Wednesday, the Honor 8X and the Honor 8X Max smartphone were launched in China. Both the Honor 8X and Honor 8 Max are made of back panel glass of the same smartphone. Both smartphones are quite advanced. Like the iPhone X, the display is also featured in Honor 8X. On the other hand, Watercolor display is available in Honor 8X Max.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X