6 GB रैम का स्‍मार्टफोन हुआ लांच, कीमत सुन कर दंग रह जाएंगे आप

By Agrahi
|

लेईको ने अपने नए स्मार्टफोन ले मैक्स 2, और ले 2 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अपने ये दोनों ही फोन इससे पहले अप्रैल में चाइना में पेश किए थे। इसी के बाद भारत में भी इन फोन्स का बेसब्री से इंतजार था।

<strong>अपने स्लो हो रहे स्मार्टफोन की स्पीड को दीजिए धक्का</strong>अपने स्लो हो रहे स्मार्टफोन की स्पीड को दीजिए धक्का

कंपनी का ले 2, ले 1एस का सक्सेसर है। जो कि कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला बजट फोन भी है। कंपनी के मुताबिक इस फोन के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। ले 2 की कीमत 11,999 रुपए है जबकि ले मैक्स 2 की कीमत 22,999 रुपए से शुरू है।

<strong>30 रुपए में घर पर बनाएं झक्कास स्पीकर्स !</strong>30 रुपए में घर पर बनाएं झक्कास स्पीकर्स !

#1

#1

लेईको ले 2 में आपको 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जैसा कि ले 1एस में दिया था। पॉवर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट दिया गया है।

#2

#2

ले 2 में 3जीबी की दमदार रैम है और इसकी इंटरनल मैमोरी 32जीबी है, इसमें मैमोरी बढ़ाने का विकल्प नहीं है।

#3

#3

ले 2 में 16मेगापिक्सल का नया इमेज सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फोन 4जी एलटीई बैंड सपोर्ट करता है।

#4
 

#4

ले 2 में 3000 mAh बैटरी दी गई है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी है। जिसे चार्जिंग और फाइल ट्रान्सफर के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

#5

#5

कंपनी का फ्लैगशिप ले मैक्स 2 5.7 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 है।

#6

#6

यह 4जीबी व 6जीबी के दो विकल्प के साथ आता है। ले मैक्स 2 में 32जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

#7

#7

फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।

#8

#8

ले मैक्स 2 एंड्रायड 6.0मार्शमेलो पर काम करता है। फोन में 4100 mAh की बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LeEco launched Le 2 and Le Max 2 in India, comes with powerful ram

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X