बजट स्मार्टफोन ले 1एस बन गया है ट्रेंड सेटर!

By Agrahi
|

हाई एंड स्मार्टफोन में अब मेटल बॉडी का चलन है। मेटल बॉडी स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक देती है। हालांकि अब दौर बदल रहा है। लेईको का बजट फोन ले 1एस भारतीय बाजार में अब ट्रेंड सेटर बन गया है। यह बजट फोन होने के बावजूद हाई एंड स्मार्टफोन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में मार्केट को पूरी तरह बदल दिया है। अब आपको मेटल बॉडी प्रीमियम लुक के लिए जेब ढीली नहीं करनी होगी, क्योंकि ये फीचर आपको मिलता है केवल 10,999 रुपए में।

स्मार्टफोन के डिजाईन में यूज हुई मेटल बॉडी न केवल उसके लुक को खास बनती है बल्कि फोन में सिग्नल को लेकर भी दिक्कतें नहीं आती हैं। इनमें अच्छे सिग्नल रिसीव करने में भी मदद मिलती है। इतना ही नहीं मेटल बॉडी के इस्तेमाल से फोन की हीटिंग प्रॉब्लम भी कम होती हैं।

#1

#1

यह फोन काफी हैंडी है। अपने कॉम्पैक्ट साइज़ की वजह से इसे कैरी करना बेहद आसान हो जाता है।

#2

#2

प्रोसेसर की बात करें तो भी ले1एस ज्यादा पावरफुल है। ले1एस में ऑक्टा कोर 2.2 GHz सीपीयू प्रोसेसर है जबकि श्याओमी के डिवाइस में हेक्सा कोर 1.8 GHz प्रोसेसर दिया गया है।

#3

#3

इसके अलावा यदि कीमत की बात की जाए तो ले1एस 1000 रुपए सस्ता है और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट के साथ आता है। जो कि इसे क्विक चार्ज में भी मदद करता है।

#4

#4

ले1एस में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गयी है। जबकि ये फीचर इन दिनों केवल हाई प्राइस के फोन में दिया गया है।

#5

#5

रैम इस फोन में 3जीबी रैम भी दी गई है। जो की फ़ोन की परफॉरमेंस को स्मूथ रखेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
LeEco has been amongst the first few to launch metal clad specs-heavy smartphones in the budget friendly segment. The company's flagship killer Le 1s dons has disrupted the market with a premium looking.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X