लेईको ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिवाली सेल पर 200 करोड़ की सेल

लेईको ने इस दिवाली सेल के दौरान शानदार बिक्री करते हुए कई रिकार्ड्स बनाए हैं। जिनमें 200 करोड़ की सेल का ऑफर शामिल है।

By Agrahi
|

टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको ने भारत में काफी अच्छा नाम किया है। अपने सुपर स्मार्टफोन और सुपर 3 टीवी सीरीज़ के चलते कंपनी अब भारत में एक विश्वसनीय टेक्नोलॉजी कंपनी मानी जाती है। इस दिवाली लेईको ने प्री-दिवाली सेल के दौरान पहली बार प्रतिभाग किया।

 
लेईको ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिवाली सेल पर 200 करोड़ की सेल

लेईको ने अपनी खास ऑफर वाली इस सेल के चलते 200 करोड़ का बिज़नस किया है। जिसमें 200,000 सुपरफोन्स, 1800 सुपर टीवी और 500से अधिक एक्सेसरीज़ आदि उपलब्ध थे, यह सभी फ्लिप्कार्ट, लेमॉल, अमेज़न इंडिया और स्नैपडील सभी के जरिए रखी गई थी।

 

चालू एटीएम मशीन और कैश ढूंढने में ये एप करेगी मददचालू एटीएम मशीन और कैश ढूंढने में ये एप करेगी मदद

लेईको ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिवाली सेल पर 200 करोड़ की सेल

कंपनी ने अपनी सेल के दौरान 200,000 सुपरफोन्स और 1800 सुपर टीवी केवल 5 दिनों में बेचे, इसी के साथ कंपनी ने कई रिकार्ड्स भी बना लिए हैं। फ्लिप्कार्ट बिग बिलियन सेल के दौरान लेईको को सबसे बेहतर सेलिंग ब्रांड में एक रही, कंपनी को मिला रिस्पांस इसका सबूत है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

लेईको ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिवाली सेल पर 200 करोड़ की सेल

लेईको ले 2 पॉपुलैरिटी चार्ट पर अपनी बढ़त कायम रखी है। फ्लिप्कार्ट पर 10-12 हजार के स्मार्टफोन में कंपनी के स्मार्टफोन मॉडल काफी पसंद किए गए। जिनमें ले मैक्स 2 बेस्ट सेलर एंड्रायड फोन रहा जो कि स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आता है।

लेईको ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिवाली सेल पर 200 करोड़ की सेल

अपने इस अद्भुत प्रदर्शन पर लेईको के सीओओ अतुल जैन ने कहा, 'कंपनी के भारत में यह रिस्पांस बेहद मायने रखता है। एक साल से कम के समय में लोगों ने कंपनी को काफी प्यार और भरोसा जताया है'। उन्होंने आगे कहा कि 'हमारे यूज़र्स ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है, इसके साथ हमें इससे और बेहतर व शानदार प्रोडक्ट पेश करने का मौका मिलता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
LeEco sets new record over rs 200 crore sales first online diwali fest. Read more in hindi.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X