हुवावे के स्मार्टफोन से मिलेगा लेइका की फोटोग्राफी का मजा!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन केवल कम्युनिकेशन का जरिया ही नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा हो चुके हैं। इस छोटे से डिवाइस से आज कई बड़े काम निपटाए जाते हैं। इस डिवाइस की समार्टनेस के बदौलत आप आज घर-ऑफिस पर बठे बैठे हम कई अन्य जगहों तक पहुँच जाते हैं।

आज के समय में एक स्मार्टफोन कई अन्य डिवाइस जैसे, आपकी घड़ी कैमरा, डेस्कटॉप, म्यूजिक प्लेयर, रिकॉर्डर, टीवी आदि का काम आसानी से कर सकता है। बल्कि स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जिसने पॉइंट और शूट कैमरा के मार्केट को हिला दिया है।

स्मार्टफोन के कैमरे को जब से पॉपुलैरिटी मिली तभी से कैमरे को और बेहतर बनाने की कोशिशें जारी हैं। कंपनियां कई नए टेक्नोलॉजी के साथ आ रही हैं। लेइका एक ऐसी ब्रांड है जिसका फोटोग्राफी में बड़ा योगदान है। इसने फोटोग्राफी के तरीके को ही बदल कर रही दिया है।

पी9 स्मार्टफोन के लेइका और हुवावे की पार्टनरशिप

पी9 स्मार्टफोन के लेइका और हुवावे की पार्टनरशिप

फोटोग्राफी की दुनिया में नयापन लाने वाली लेइका जल्द ही अन्य टेक्नोलॉजी इनोवेटर हुवावे के साथ पार्टनरशिप करने जा रही है। जिसका मतलब है अब एंड्रायड यूज़र्स को बेहद शानदार अनुभव मिल पाएगा।

लेइका का सफ़र

लेइका का सफ़र

लेइका ने माइक्रोस्कोप लेंस बनाने से शुरुआत कि, जो कि साइंटिफिक रिसर्च के लिए थे। उस समय यह लेइट्ज़ के नाम से प्रसिद्ध थी। इसके संस्थापक एर्नस्ट लेइट्ज़ थे। 1925 तक कंपनी ने एक 35mm कैमरा बनाया जो कि काफी अधिक इस्तेमाल किया गया।

नई तरह की फोटोग्राफी

नई तरह की फोटोग्राफी

लेइका कैमरा के साथ नई तरह की फोटोग्राफी का जन्म हुआ। यह ब्रांड काफी बड़ा नाम बन गई, जो जिसने कई अन्य को प्रभावित किया।

हर फोटोग्राफर का ख्वाब है लेइका

हर फोटोग्राफर का ख्वाब है लेइका

फोटोग्राफी की दुनिया में लेइका एक ऐसा ब्रांड है जिसे पाना हर फोटोग्राफर का ख्वाब होता है। जिन लोगों को फोटोग्राफी का ज्ञान होता है वह इससे काफी प्रभावित होते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Leica offers best in quality Photography experience, to partner with Huawei for the launch of Huawei.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X