लेनोवो ने लॉन्च किए तीन बजट स्मार्टफोन A1000, A6000 शॉट और K3 नोट म्यूजिक

By Agrahi
|

लेनोवो ने तीन नए स्मार्टफोन लेनोवो A1000, लेनोवो A6000 शॉट और लेनोवो K3 नोट म्यूजिक लॉन्च किए हैं। भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह तीन बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। लेनोवो A1000 की कीमत 4,999 रुपए रखी गयी है। जबकि अपने नाम की तरह बेहतर कैमरे वाले लेनोवो A6000 शॉट की कीमत 9,999 रुपए तय की गयी है। लेनोवो K3 नोट म्यूजिक की कीमत 12,999 होगी। कंपनी ने बाते अकी यह तीनों फोन इस महीने के आखिर से यूजर्स के लिए स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।

लेनोवो ने लॉन्च किए तीन बजट स्मार्टफोन A1000, A6000 शॉट और K3 नोट म्यूजिक

4000mah बैटरी के साथ लावा का Iris फ्यूल F1 लॉन्च4000mah बैटरी के साथ लावा का Iris फ्यूल F1 लॉन्च

लेनोवो का A1000 स्मार्टफोन एंड्राइड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ ऑप्शन दिए हैं। यह फोन 3G सपोर्ट करता है। ओनिक्स ब्लैक और पर्ल वाइट रंग में उपलब्ध होगा।

3GB रैम के साथ इंटेक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट लॉन्च3GB रैम के साथ इंटेक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन क्लाउड स्विफ्ट लॉन्च

लेनोवो ने लॉन्च किए तीन बजट स्मार्टफोन A1000, A6000 शॉट और K3 नोट म्यूजिक

लेनोवो A6000 शॉट फीचर्स:
लेनोवो A6000 शॉट में 5इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 720*1280 है। इस फोन में 1.2 GHz स्पीड वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोरप्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है। इसमें 2जीबी रैम व 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। लेनोवो A6000 शॉट में एलईडी फ़्लैश के साथ 13mp का ऑटोफोकस रियर कैमरा व 5mp का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। यह फोन 4G सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा दी गयी है। इस फोन में 2300mah की बैटरी दी गयी है।

इंटेक्स का लो बजट स्मार्टफोन एक्वा लाइफ 3 लॉन्च, कीमत 5,199 रुपएइंटेक्स का लो बजट स्मार्टफोन एक्वा लाइफ 3 लॉन्च, कीमत 5,199 रुपए

लेनोवो K3 नोट म्यूजिक फीचर्स:

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले k3 नोट म्यूज़िक में 5.5 इंच का FULL-HD डिस्प्ले है। इसमें 1.7 GHz मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए 2 जीबी का रैम है। हैंडसेट की इन्टरनल स्टोरेज मेमोरी 16 जीबी है, जिसे मेमोरी कार्ड से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में साउंड टेक्नोलॉजी का पूरा ध्यान रखा गया है। कंपनी का कहना है कि K3 नोट म्यूज़िक एनीवूफ़र टेक्नोलॉजी से लैस यह दुनिया का पहला हैंडसेट है। यह फोन 3000 mAh की बैटरी के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mobile company lenovo has launched three new smartphones A1000, A6000 shot and k3 note music. All are budget smartphones. price starts from 4,999 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X