लेनोवो जूक ज़ी2, लॉन्च होते ही बुक हुए 60 लाख फ़ोन!

By Agrahi
|

लेनोवो ने अपना नया फ्लैगशिप फोन जूक ज़ी2 चाइना में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को जूक ज़ी2 प्रो का 'लाइट' वैरिएंट भी कहा जा सकता है, जिसे कंपनी ने अप्रैल माह में पेश किया था। खबर है कि कंपनी ने अपने इस नए फोन के लिए मात्र तीन दिन में ही 60 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लिए हैं।

लेनोवो जूक ज़ी2, लॉन्च होते ही बुक हुए 60 लाख फ़ोन!

<strong>इन 10 स्मार्टफोन की डिमांड है सबसे ज्यादा!</strong>इन 10 स्मार्टफोन की डिमांड है सबसे ज्यादा!

कंपनी ने अपना नया फोन 1,799 युआन में पेश किया है, यानी कि करीब 18,400 रुपए। फ़िलहाल यह फोन केवल चाइना में ही उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि यह फोन जल्द ही भारत में उपलब्ध होगा।

लेनोवो जूक ज़ी2, लॉन्च होते ही बुक हुए 60 लाख फ़ोन!

देखिए इसके फीचर्स -

एंड्रायड स्मार्टफोन के12 कूल यूज़ नहीं जानते होंगे आप!एंड्रायड स्मार्टफोन के12 कूल यूज़ नहीं जानते होंगे आप!

जूक ज़ी2 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी रेसोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है।
फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया है।
इसकी रैम 4 जीबी कि है और इसकी इंटरनल मैमोरी 64जीबी है।

लेनोवो जूक ज़ी2, लॉन्च होते ही बुक हुए 60 लाख फ़ोन!

<strong>बजट स्मार्टफोन में कैसे पाएं महंगे फोन के एडवांस्ड फीचर्स!</strong>बजट स्मार्टफोन में कैसे पाएं महंगे फोन के एडवांस्ड फीचर्स!

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में स्लो मोशन वीडियो भी बनाया जा सकता है।

लेनोवो जूक ज़ी2, लॉन्च होते ही बुक हुए 60 लाख फ़ोन!

फ़ोन में 3500mAh बैटरी दी गई है, साथ ही यह फोन क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि सुविधा दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo launched Zuk z2, received 6 million registration in 3 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X