लेनोवो ए7000 प्लस हुआ लांच जानिए इसके फीचर

By Super
|

स्मार्टफोन निर्माता प्रसिद्ध कंपनी लेनोवो ने अपने ए 7000 स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन ए 7000 प्लस को फिलिपिंस माॅर्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि इस हैंडसेट को दूसरे देशों के बाजारों में कब तक उतारा जाएगा।

पढ़ें: आईएस के व्हाट्सएप ग्रुप से केरला युवक को मेसेज, 'तुम अब हमारे साथी हो

आपको बता दें कि अप्रैल 2015 को लेनोवो ए 7000 स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च किया गया था जिसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई थी। लेनोवो ए 7000 प्लस की स्पेसिफिकेशन को पुराने मॉडल से अच्छा किया गया हैं। चलिए आपको इसकी जानकारी दिए देते हैंः

लेनोवो ए7000 प्लस हुआ लांच जानिए इसके फीचर

डिस्प्लेः इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है
ड्यूल सिमः यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है।

प्रोसेसरः इस स्मार्टफोन में में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी 6752) चिपसेट दिया गया है जोकि आपके मोबाइल को 1.7 गीगाहर्ट्ज की स्पीड देगा।
स्पीकरः इसके स्पीकर डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
रैमः इसमें आपको 2 जीबी की रैम उपलब्ध करवाई गई है।
इंटरनलः लेनोवो ए 7000 प्लस में 16जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

लेनोवो ए7000 प्लस हुआ लांच जानिए इसके फीचर

कैमराः लेनोवो ए 7000 प्लस में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
बैटरीः इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।
कनेक्टिविटीः लेनोवो ए7000 प्लस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई (एफडीडी बैंड 1, 3, 7, 20 और टीडीडी बैंड 40), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ व माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट दिया गया है।
डायमेंशनः इस मोबाइल का डायमेंशन 152.6x76.2x7.99 मिलीमीटर है।
वजनः इसका वजन 140 ग्राम है।
मूल्यः इस मोबाइल की कीमत 7,999 फिलिपिन पेसो यानि 11,400 रुपये रखी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo has launched a successor to A7000 smartphone, the A7000 Plus. The smartphone is set to go on sale in Philippines via a local e-commerce website...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X