मोटो सी, मोटो सी प्लस स्मार्टफोन लॉन्च

लेनोवो ने लॉन्च किए मोटो सी और मोटो सी प्लस स्मार्टफोन।

By Agrahi
|

मोटोरोला ने अपनी सी सीरीज में मोटो सी और मोटो सी प्लस लॉन्च कर दिए हैं। यह बजट स्मार्टफोन EUR 89 यानी करीब 6,200 रुपए की शुरूआती कीमत में आते हैं। मोटो सी फोन के दो वैरिएंट पेश किए गए हैं। वहीं मोटो सी की कीमत EUR 119 यानी करीब 8,300 रुपए है।

मोटो सी, मोटो सी प्लस स्मार्टफोन लॉन्च

मोटो सी स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 1.1GHz मीडियाटेक एमटी6737एम क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1जीबी की रैम है। इस फोन की बैटरी 2350mAh की है।

मोटो सी, मोटो सी प्लस स्मार्टफोन लॉन्च

मोटो सी में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें एलईडी फ़्लैश, फिक्स्ड फोकस जैसे फीचर्स हैं।

वहीं मोटो सी प्लस में 5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 1.3GHz मीडिया टेक एमटी6737 क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर है। इस फोन की रैम 2जीबी की है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo's Moto C, Moto C Plus are official; prices start from Rs. 6,000. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X