एलजी ने लांच किया कम बजट का मोबाइल फोन

By Super
|
एलजी ने लांच किया कम बजट का मोबाइल फोन
भारत में कम बजट में ज्‍यादा फीचर हमेशा की लोगों की पहली पसंद रहें है। कम बजट के मोबाइल फोन की बात करें तो बाजार में कई कंपनियों के फोन उपलब्‍ध हैं इनकी मांग भी हमेशा बनी रहती है इसी को ध्‍यान में रखते हुए एलजी ने मात्र 1399 में a190 के नाम से नया मोबाइल फोन बाजार में उतारा है।

अगर दूसरे फोन से इसकी तुलना करें तो एलजी का नया फोन बार शेप में दिया गया है। 72 ग्राम का यह काफी हल्‍का फोन है जिसे रखने में काफी सहूलियत होगी । 950 एमएएच की लियॉन बैटरी के साथ्‍ा इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्‍छी है साथ में अच्‍छा बैटरी बैकप देता है। 900/ 1800 MHz का जीसएम बैंड दिया गया है। एलजी के इस नए फोन में 65k टीएफटी के साथ नए एलजी a190 में 1.52 इंच की स्‍क्रीन दी गई है।

कम बजट का होने के कारण इसमें कैमरा नदारद है जो लोगों को थोड़ा निराश कर सकता है साथ में यह एक 2जी मोबाइल फोन है। इसमें कई फीचर भी नदारद है जैसे इंफ्रारेड पोर्ट, ब्‍लूटूथ मगर बेसिक फोन की क्ष्रेणी में बढि़या फोन कहा जा सकता है। इसका एक खास फीचर आपको जरूर पसंद आएगा अगर आपके पीसी में एलजी पीसी सूट पड़ा हुआ है तो इस फोन के जरिए आप नेट कनेक्‍ट कर सकते हैं मगर फोन पर इंटरनेट सर्फिंग का आप्‍शन नहीं दिया गया है। कंपनी ने मध्‍यम वर्ग को ध्‍यान में रख कर यह फोन बाजार में लाई है कम कीमत, अच्‍छा बैटरी बैकप और पीसी इंटरनेट के आप्‍शन की वजह से उम्‍मीद है लोगों को यह पसंद आएगा ।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X