LG ने लॉन्च किया एक बेहतरीन स्मार्टफोन, अमेजन पर हुआ उपलब्ध

|

ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सेल का आयोजन कर दिया गया है। वहीं, ग्राहक सेल में भारी डिस्काउंट और बेहतर डील्स का फायदा उठा रहे हैं। कई स्मार्टफोन्स को भी बेहतर कीमत के साथ पेश किया गया है। बता दें, साउथ कोरियन कंपनी LG का मौजूदा फ्लैगशिप V40 ThinQ भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। V40 ThinQ को 49,990 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है।

LG ने लॉन्च किया एक बेहतरीन स्मार्टफोन, अमेजन पर हुआ उपलब्ध

हैंडसेट में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया के जरिए एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकता है। ग्राहक V40 ThinQ को ग्रे और ब्लू कलर वेरियंट में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो लॉन्च ऑफर के चलते कंपनी ग्राहकों को V40 ThinQ खरीदने पर HDFC credit और debit cards से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट दे रही है। साथ ही वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी यूजर्स को दी जा रही है।

LG V40 ThinQ स्पेसिफिकेशन

LG V40 ThinQ के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो LG G7+ ThinQ की तरह इसमें भी बूमबॉक्स स्पीकर दिए गए हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर चलता है। हैंडसेट में 6.4-इंच Quad HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं, डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC के साथ 6जीबी रैम और 64जीबी /128जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। जिसमें से 3 कैमरा बैक पर दिया गया है।

एलजी ने लांच किया 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन वी 40 थिंकएलजी ने लांच किया 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन वी 40 थिंक

जिसमें 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा f/1.5 अपर्चर के साथ, 16-मेगापिक्सल सुपर वाइड-एंगल 107-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.9 अपर्चर है। 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर और 45-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा f/1.9 अपर्चर और 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है। साथ ही LG V40 ThinQ में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
South Korean company LG's current flagship V40 ThinQ has been made available for sale in India. The V40 ThinQ has been introduced with a price of Rs 49,990. The handset has 6 GB RAM and 128 GB of storage. This premium smartphone can be bought exclusively through Amazon India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X