'एलजी नाइट्रो' ट्रू हाई डेफिनेशन स्‍मार्टफोन

|
'एलजी नाइट्रो' ट्रू हाई डेफिनेशन स्‍मार्टफोन

मोबाइल बाजार में एलजी की अपनी एक अलग पहचान है। कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रानिक उत्‍पादों के अलावा एलजी ऑडियो और वीडियो प्रोडेक्‍ट में एक अग्रणी उत्‍पादक के रूप में जाना जाता है। स्‍मार्टफोन की रेंज में एलजी ने एक नया हाईक्‍वालिटी फोन लांच किया है, कंपनी के अनुसार नए फोन में कीमत और फीचर दोनों का ध्‍यान रखा गया है। जिससे उपभोक्‍ताओं की स्‍मार्टफोन संबंधी सभी जरूरतों को यह पूरा कर सके।

एलजी नाइट्रो एचडी स्‍मार्टफोन में 4.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ 720 x 1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है। HD-IPS एलसीडी स्‍क्रीन की वजह से एलजी नाइट्रो में अन्‍य फोन के मुकाबले बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी मिलती है। इसके अलावा स्‍क्रीन में एसलरोमीटर और प्राक्‍सीमिटी सेंसर का फीचर भी दिया गया है। एलजी नाइट्रो में 3.5 एमएम ऑडियो जैक साथ में सुपीरियर क्‍वालिटी की रेडियो कनेक्‍टीविटी दी गई है जो इसे बेहतर स्‍मार्टफोन बनाती है।

फोन में मैमोरी स्‍पेस की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्‍योंकि 1 जीबी रैम के साथ एलजी नाइट्रो में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी और 32 जीबी का एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन मौजूद है। इसके अलावा वाईफाई, ब्‍लूटूथ और लिड कैमरा का फीचर भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार फोन में दिए गए फीचरों को काफी अपग्रेड किया गया है जिससे बाजार में मौजूद अन्‍य स्‍मार्टफोन के मुकाबले यह अच्‍छी और फास्‍ट परफार्मेंस दे सके। फिलहाल आधिकारिक रूप से एलजी नाइट्रो एचडी की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

एलजी नाइट्रो एचडी के फीचरों पर एक नजर

  • 4.5 इंच टच स्‍क्रीन

  • प्राक्‍सीमिटी और एसलरोमीटर सेंसर

  • 720 x 1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • 3.5 एमएम जैक

  • 1 जीबी रैम

  • 4 जीबी इंटरनल मैमोरी

  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

  • जीपीआरएस, एज कनेक्‍टीविटी

  • यूएसबी पोर्ट, वाईफाई, ब्‍लूटूथ

  • 8 मेगापिक्‍सल कैमरा

  • 3264 x 2448 कैमरा रेज्‍यूलूशन

  • लिड फ्लैश लाइट

  • 1.5 गीगा हर्ट र्स्‍कापियन ड्यूल कोर प्रोसेसर

  • एंडवांस एंड्राएड 4.0 आइस्‍क्रीम सैंडविच ओएस

  • एफएम रेडियो

  • जीपीएस

  • 1830 एमएएच लीथियम बैटरी
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X