एलजी लांच करेगी आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस स्‍मार्टफोन

By Super
|
एलजी लांच करेगी आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस स्‍मार्टफोन
एंड्राएड की आईस्‍क्रीम सैडविच तकनीक को आए हुए अभी ज्‍यादा समय नहीं हुआ है मगर बाजार में इस तकनीक से लैस कई फोन लांच हो चुके है। मोबाइल कंपनियां भी आने वाले समय में आईस्‍क्रीम सैंडविच तकनीक के साथ कई नए मॉडल लांच करने वाली है। कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रानिक कंपनी एलजी ने अपनी ऑप्‍टिमस सीरीज के अंतर्गत आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस पर आधारित नया फोन बाजार में लांच किया है। हम आपको बता दे एलजी एंड्राएड फोन बाजार में बड़े फोन निर्माताओं में गिना जाता है।

स्‍मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए एलजी का नया ओएस फोन किसी खुशखबरी से कम नहीं है मगर कंपनी ने अभी अपने नए फोन एलजी आप्‍टिमस यू 1 के तकनीकी फीचरों के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलजी ऑप्‍टिमस यू 1 में 4.5 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है, इसके अलावा फोन में इनबिल्‍ड पावरफल प्रोसेसर और कैमरे की क्‍वालिटी भी काफी अच्‍छी है। कंपनी ने अपने नए फोन की लाचिंग डेट का भी कोई खुलासा नहीं किया है जानकारों के अनुसार एलजी अपने नए उत्‍पाद के प्रति काफी गंभीर है।

अभी हाल ही में एलजी ने ऑप्‍टिमस एलटीई के नाम से स्‍मार्टफोन लांच किया था जिसने व्‍यापारिक रूप से अन्‍य फोन निर्माताओं को काफी नुकसान पहंचाया था। कंपनी के अनुसार सबसे पहले एलजी यू 1 को कोरिया में लांच किया जाएगा जिसमें कोरियन उपभोक्‍ताओं को ध्‍यान में रखते हुए कुछ नए फीचर दिए गए होगे। उम्‍मीद की जा रही एलजी के अन्‍य उत्‍पादों की तरह नया फोन भी लोगों के भरोसे पर खरा उतरेगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X