शानदार ऑफर्स के साथ LG V30+ की आज पहली सेल शुरू

By Neha
|

LG ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। आज सोमवार से इस फोन की ऑनलाइन सेल पॉपुलर ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरू हो चुकी है। लॉन्च के बाद LG V30+ को आज पहली सेल में अमेजन इंडिया से आज एक्सक्लुसिवली खऱीदा जा सकता है। LG V30+ स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया से खरीदने पर वेबसाइट शानदार ऑफर्स भी दे रही है। अमेजन इंडिया से एलजीV30+ के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 44,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

शानदार ऑफर्स के साथ LG V30+ की आज पहली सेल शुरू

LG V30 का ही अपग्रेडेड वर्जन LG V30+ का कंपनी को फैन्स को काफी बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो चुका है। अमेजन इंडिया LG V30+ पर कई ऑफर्स दे रही है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें, तो LG V30+ को एक्सचेंज करने पर 2000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन को खरीदने पर नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्श मिलेगा।

एलजी के इस फोन को खऱीदने पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है, जो 6 महीने के लिए होगा। इसकी कीमत 12,000 रुपए है। इस फोन को खरीदने पर वायरलैस चार्जर मिलेगा, जिसकी कीमत लगभग 3,000 रुपए है। इस फोन में बीट फिवर एप के लिए 6,400 रुपए के इन-एप मिलेंगे। एलजी ने LG V30+ स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में।

इंपोर्ट टैक्स बढ़ने के बाद महंगे होंगे आईफोन, ये होगी नई कीमतइंपोर्ट टैक्स बढ़ने के बाद महंगे होंगे आईफोन, ये होगी नई कीमत

LG V30+ में 6-इंच 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ फुलविजन QHD+ OLED डिसप्ले दिया गया है। ये डिसप्ले 2880 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 538ppi डेंसिटी के साथ आता है। स्क्रेच से सुरक्षा के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। इसके अलावा फोन ने MIL-STD 810G ट्रांजिट ड्रोप टेस्ट पास किया है, जो इस फोन को टूटने फूटने से सुरक्षित करता है। ये फोन IP68 रेटिंग के साथ पेश किया है।

LG V30+ में 2.35 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 ओक्टा-कोर एसओसी दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डुअल रियर कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/1.6, 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस एक 16 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/1.9 व 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एक 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (90 डिग्री) फ्रंट कैमरा है।

Facebook ला रहा है Snooze फीचर, ऐसे करेगा कामFacebook ला रहा है Snooze फीचर, ऐसे करेगा काम

एलजी V30+ में पावर बैकअप के लिए 3,300mAh बैटरी दी गई है, जो 3.0 क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 4G एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस और वाई-फाई 802.11ac दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.2 नॉगट के साथ पेश किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे एंड्राइड 8.0 Oreo का अपडेट मिल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG V30+ first sale start on amazon india from today with interesting offers. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X