ड्यूल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ एलजी एक्स स्क्रीन, कीमत 12,990 रुपए

By Agrahi
|

एलजी इंडिया ने भारत में अपना स्मार्टफोन एक्स स्क्रीन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की एक्स सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 12,990 रुपए रखी गई है, यह बुधवार से स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

रिलायंस जियो प्‍लान सपोर्ट करने वाले 10 सैमसंग फोनरिलायंस जियो प्‍लान सपोर्ट करने वाले 10 सैमसंग फोन

इस फोन की खासियत है कि यह हमेशा ऑन रहने वाले डिस्प्ले के साथ आता है। हालाँकि यह फीचर कंपनी के एलजी वी10 और एलजी जी5 में देखा गया है। यह फोन उन लोगों के लिए खास है जो कि अपने फोन में एक अच्छा कैमरा और डिस्प्ले चाहते हैं।

इस हफ्ते इन 10 स्मार्टफोन का रहा दबदबा!इस हफ्ते इन 10 स्मार्टफोन का रहा दबदबा!

डिस्प्ले

डिस्प्ले

LG X Screen में 4.93 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसकी रेजोल्यूशन 720×1280पिक्सल है। इसके साथ ही फोन में 1.7 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी गई है, जिसकी रिजॉल्यूशन 520×80 पिक्सल है।

सेकेंडरी डिस्प्ले

सेकेंडरी डिस्प्ले

फोन का सेकेंडरी डिस्प्ले फ्रंट डिस्प्ले में ही ऊपर की ओर स्थित होगा। सेकेंडरी स्क्रीन हमेशा ऑन मोड में रहेगी। इस सेकेंडरी डिस्प्ले से यूजर कॉन्टैक्ट, नेटिफिकेशन में क्लिक कर एक्सेस पा सकता है।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

LG X Screen में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम दिया गया है।

ओएस व इंटरनल मैमोरी

ओएस व इंटरनल मैमोरी

यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा

कैमरा

यह 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

ये स्मार्टफ़ोन 4G एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG X Screen launched in India at rupees 12,990. This is company's first X series smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X