15 हजार रुपए तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट

|

किसी की स्‍मार्टफोन को खरीदते वक्‍त हमारे दिमाग में बजट सबसे पहले आता है। ऐसे कई यूजर्स होते हैं जोकि स्‍मार्टफोन पर बिना सोचे समझे पैसा खर्च करते हैं, कई ऐसे भी हैं जो कि कम दाम में ज्‍यादा फीचर्स पर नजर रखते हैं। ऐसा नहीं है कि जो लोग प्रीमियम फोन लेते है वो कम स्मार्ट हैं, लेकिन यह उनकी मानसिकता है जो उन्‍हें एक दूसरे से अलग करती है। आम उपयोगकर्ताओं के लिए हम आप कुछ कम बजट वाले स्‍मार्टफोन्‍स लेकर आए हैं। जिसका प्राइज 15,000 रुपए है।

 
15 हजार रुपए तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स की लिस्ट

रियलमी 2 प्रो, वीवो V11 प्रो, ओप्‍पो F9 प्रो जैसे कई स्‍मार्टफोन्‍स हैं जो कि वॉटरड्रॉप नोट स्क्रीन के साथ आते हैं। एआई तकनीक के साथ बेहतर फ्रंट स्नैपर, डूअल कैमरा रिज़ॉल्यूशन, फेस अनलॉकिंग सुविधा, VOOC चार्जिंग तकनीक के साथ अच्‍छी बैटरी और बहुत कुछ शामिल होता है। आइए जानते हैं कम बजट वाले स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में।

Realme 2 Pro

Realme 2 Pro

-6.3 इंच एचडी+ IPS टच स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले

-2.2GHz ओक्‍टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट

- 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

- डुअल सिम

- 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डुअल कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ

- 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

- फेस अनलॉक

- डुअल 4G वोल्‍ट/वाईफाई

- ब्‍लूटूथ 5

-3500mAh बैटरी

Vivo V11 Pro

Vivo V11 Pro

-6.41-इंच(1080 x 2340 पिक्‍सल) फुलएचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा।

- ओक्‍टा कोर स्नैपड्रैगन 660 14nm Adreno 512 GPU के साथ मोबाइल प्‍लैटफॉर्म

- 6GB रैम

- 64GB स्‍टोरेज

- माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

- डुअल सिम

- लेटस्ट फंटच ओएस 4.5 (एंड्रायड 8.1 पर आधारित)

- प्राइमेरी कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल (जिसकी अपर्चर वेल्यू f/1.8 होगी) और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल

- 25 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा

- डुअल 4G वोल्‍ट 3

- 400mAh की बैटरी

Xiaomi Redmi 6 Pro
 

Xiaomi Redmi 6 Pro

- 5.84 इंच की एलडी प्लस, 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले, ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9

- 2GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर 625 14nm Adreno 506 GPU के साथ मोबाइल प्‍लैटफॉर्म

- 3 जीबी रैम और 32GB स्टोरेज

- 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज

- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है

- एंड्रॉइड 8.1 (ऑरियो ) के साथ कंपनी के अपने ओएस MIUI 9 पर चलेगा

- डुअज सिम (nano + nano + microSD)

- 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल

- फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल

- 4G वोल्‍ट

- 4000mAh बैटरी

Oppo F9 Pro

Oppo F9 Pro

- 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9

- ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर

- 6जीबी रैम

- 64 जीबी इंटरनल मेमोरी

- स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

- डुअल सिम

- एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन

- 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल

- 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

- डुअल 4G VoLTE

- 3500 एमएएच की बैटरी और VOOC फास्ट चार्जिंग

Xiaomi MI A2 ((Mi 6X)

Xiaomi MI A2 ((Mi 6X)

- 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले, 2160 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, अऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9

- 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज

- एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड 9.0 में अपग्रेड कर सकते हैं

- डुअल सिम

- 12 मेगापिक्सल के प्रायमरी सेंसर और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल

- फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल

- डुअल 4G वोल्‍ट

- बैकअप के लिए 3010mAh की बैटरी

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

- 5.99-इंच की फुल एचडी प्लस डिसप्ले 2160X1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ

- 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर

- ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड

- 4जीबी और 6जीबी रैम

- 12 मेगापिक्सल कैमरा और 5 मेगापिक्सल कैमरा डेप्थ इंफोर्मेंशन कैप्चर

- फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा

- 4G VoLTE

- 4000mAh (typical) / 3900mAh (minimum) बैटरी

Oppo A5

Oppo A5

- 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले

- 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर

- 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज

- 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव

- डुअल सिम

- प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल

- साथ ही फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर

- 4G VoLTE

- 4230mAh (typical) / 4100mAh (minimum) इन बिल्‍ट बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
For general users, we have brought you low budget smartphones. The price is 15,000 rupees. There are several smartphones like Realy 2 Pro, Vivo V11 Pro, Oppo F9 Pro, which are equipped with many features such as the Waterdrop Note Screen, AI Technique, Dual Camera Resolution, Face Unlocking Facility, VOOC Charging Technology.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X