सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सबसे अच्छे स्मार्टफोन की लिस्ट

|

क्या आप अपने स्मार्टफोन की बार बार खत्म होने वाली बैटरी की समस्या से परेशान है? जी हां, अक्सर ये समस्या आजकल के हर युवा के साथ आती है। हमारे लिए बार बार फोन को चार्ज करना संभव नहीं है और हमेशा हाथ में पावर बैंक को लेकर भी नहीं घूमा जा सकता है।

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सबसे अच्छे स्मार्टफोन की लिस्ट

ऐसे में हमें ज़रुरत है एक ऐसे स्मार्टफोन की जिसका बैटरी बैक-अप अच्छा हो। हालांकि, हर किसी की फोन को खरीदने की अलग अलग तरजीह होती है। कुछ लोग बेहतर कैमरे का स्मार्टफोन लेने को तवज्जो देते है, वहीं कुछ तेज़ प्रोसेसर को तरजीह देते हैं। मगर इनके सबके अलावा सबसे खास बात है कि हमें बार बार स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज न करना पड़ें। लिहाज़ा हम आपके लिए 11 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लाएं हैं जिनकी बैटरी का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। इनकी बैटरी न सिर्फ बड़ी है, बल्कि ज्यादा देर तक टिकती भी है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी काफी अच्छे हैं।

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि कैसे पता करें कि किस स्मार्टफोन का बैटरी बैक-अप अच्छा है, तो जिन स्मार्टफोन्स का एमएएच (mAh) ज्यादा होता है और फोन की बैटरी को ज्यादा लंबे समय तक पावर देती हैं। एमएएच, बैटरी की पॉवर को मापने का पैमाना होता है।

नीचे दी गई लिस्ट में अच्छी बैटरी बैक-अप और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के अलावा ऐसे स्मार्टफोन का चयन किया गया है जो आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगें। नीचे दिए सभी फोन 18,000 रुपए या उससे कम कीमत में उपलब्ध हैं।

1) Samsung Galaxy J8 2018

1) Samsung Galaxy J8 2018

स्पेसिफिकेशन्स

6 इंच (1480 x 720 पिक्सल) एचडी + सुपर अमोल्ड जिसकी आस्पेक्ट रेश्यो 18.5: 9 है।

ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 450 SoC प्रोसेसर

4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसको 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

एंड्रॉयड 8.0 (ओरियो)

ड्यूल सिम

16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल सैकेंडरी कैमरा

16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा

4G VoLTE

3500mAh बैटरी

2) Xiaomi Mi A2 (Mi 6X)

2) Xiaomi Mi A2 (Mi 6X)

स्पेसिफिकेशन्स

5.99 इंच (2160×1080 पिक्सल) फुल एचडी। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।

ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर

4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 120 जीबी स्टोरेज

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो जो अपग्रेड होगा एंड्रॉयड 9.0 (pie )

ड्यूल सिम

ड्यूल कैमरा, 12+ 20 मेगापिक्सल

20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

3010 mAh बैटरी

3)Xiaomi Redmi Note 5 Pro

3)Xiaomi Redmi Note 5 Pro

स्पेसिफिकेशन्स

ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है।

5.99 इंच (2160×1080 पिक्सल) फुल एचडी + 18:9 2.5D ग्लास डिस्प्ले

1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर

4 जीबी,6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज

एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा

हाइब्रिड ड्यूल सिम (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी)

ड्यूल कैमरा, 12+ 5 मेगापिक्सल

20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

4जी VoLTE

4000 mAh बैटरी

4) OPPO A5

4) OPPO A5

स्पेसिफिकेशन्स

6.2 इंच (1520×720 पिक्सल) 18:9 फुलव्यू+ 2.5D कर्व्ड ग्लास पैनल

1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और साथ में एड्रेनो 506 जीपीयू

4 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 (ओरियो)

ड्यूल सिम ड्यूल कैमरा, 13+ 2 मेगापिक्सल

8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

4जी VoLTE

4230 mAh बैटरी

5) OPPO A3s

5) OPPO A3s

स्पेसिफिकेशन्स

6.2 इंच (1520×720 पिक्सल) एचडी, सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले

1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर

2 जीबी रैम / 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1

ड्यूल सिम ड्यूल कैमरा, 13+ 2 मेगापिक्सल

8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

4जी VoLTE

4100 mAh बैटरी

6) Asus Zenfone Max Pro M1

6) Asus Zenfone Max Pro M1

स्पेसिफिकेशन्स

5.99 इंच (2160×1080 pixels) फुल एचडी++ 18:9 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले

1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी/6 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज जिसको 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

ड्यूल सिम

13MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा

8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

5000 mAh बैटरी

7) Infinix Note 5

7) Infinix Note 5

स्पेसिफिकेशन्स

5.99 इंच (2160×1080 pixels) फुल एचडी++ 18:9 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले

2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी23 प्रोसेसर

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी/6 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज जिसको 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

ड्यूल सिम

12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

4500 mAh बैटरी

8) Realme 2

8) Realme 2

स्पेसिफिकेशन्स

6.2 इंच (1520×720 pixels) एचडी+आस्पेक्ट रेशियो 19:9

1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और अड्रेनो 506 जीपीयू

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी / 64 जीबी स्टोरेज जिसको 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1

ड्यूल सिम

13 + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

4230 mAh बैटरी

9) Motorola Moto E5 Plus

9) Motorola Moto E5 Plus

स्पेसिफिकेशन्स

6 इंच आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले , आस्पेक्ट रेशियो 18:9

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज जिसको 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

ड्यूल सिम

12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ

5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

5000 mAh बैटरी

10) Motorola Moto G6 Play

10) Motorola Moto G6 Play

स्पेसिफिकेशन्स

5.7 इंच (1440 × 720 pixels) एचडी+ 18:9 आईपीएस डिस्प्ले

1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और अड्रेनो 505 जीपीयू

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज जिसको 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो

ड्यूल सिम

13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ

8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

ड्यूल 4जी VoLTE

4000 mAh बैटरी

11) Smartron t.phone P

11) Smartron t.phone P

स्पेसिफिकेशन्स

5.2 इंच (1280 × 720 pixels) एचडी, 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले

1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और अड्रेनो 505 जीपीयू

3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज जिसको 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

एंड्रॉयड 7.1.1 (नूगा)

हाइब्रिड ड्यूल सिम (नैनो + नैनो/माइक्रोएसडी)

13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ

5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा

4जी VoLTE

5000 mAh बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
In addition to the good battery back-up and excellent specification in the list below, the smartphone has been selected which will not be too heavy on your pocket. All the phones below are available for Rs 18,000 or less.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X