Lok Sabha Election 2019: ट्विटर पर फेक न्यूज़ रोकने वाला फीचर

|

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव काफी चर्चा में हैं। साथ ही साथ हर प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कई फेक न्यूज भी सामने आ रही हैं, जिनपर रोक लगाना काफी जरुरी है। इसी मामले को लेकर कदम उठाते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने कुछ खास इंतेजाम किए हैं।

Lok Sabha Election 2019: ट्विटर पर फेक न्यूज़ रोकने वाला फीचर

बता दें, मतदान से जुड़ी भ्रामक जानकारियों पर लगाम लगाने के लिए Twitter ने भारत में 25 अप्रैल से एक नया फीचर शुरू किया है। बता दें, Twitter ने कंपनी के ब्लॉग का लिंक शेयर किया है, जिसमें पूरी जानकारी को अच्छी तरह से बताया गया है।

कैसे काम करेगा नया फीचर

फेक न्यूज को रोकने के मामले में बात करते हुए ट्विटर ने कहा कि प्लेटफॉर्म का प्रयोग किसी को मेन्यूप्लूटे और चुनावों को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जा सकता हैं। इसी के चलते ट्विटर, वोट कैसे करें और वोट रजिस्टर करने से जुड़ी भ्रामक जानकारी वाले कंटेट को रोकने का काम करेगा। इसी के साथ ट्विटर मतदान से जुड़ी भ्रामक जानकारियों और मतदान की तारीख, समय की गलत जानकारी वाले जानकारी को भी ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर बैन करेगा।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp के भारतीय प्रमुख ने कहा, यह भी पढ़ें:- WhatsApp के भारतीय प्रमुख ने कहा, "फेक न्यूज़ का सिलसिला होगा खत्म"

बता दें, यूजर्स फेक न्यूज को रोकने के लिए ट्विटर पर भ्रामक जानकारियों को रिपोर्ट कर सकते हैं। जिसके बाद ट्विटर इन्हें रिव्यू कर अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगा। बता दें, फिलहाल इस फीचर को यूरोपियन यूनियन और भारत के लिए उपलब्ध कराया गया है। ट्विटर पर रिपोर्ट का ये फीचर भारत में 25 अप्रैल और यूरोप में 29 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

ऐसे करें रिपोर्ट

1. सबसे पहले भ्रामक तथ्य वाले ट्वीट को रिपोर्ट करने के लिए ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर 'Report Tweet' को क्लिक करें।

2. उसके बाद 'it's misleading about voting' पर क्लिक करें।

3. यूजर को यह बताना होगा कि वह ट्वीट कैसे मतदान के बारे में फेक न्यूज दे रहा है। उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Many Fake News is also being revealed for the Lok Sabha elections, 2019, which is very important to stop them. Taking steps on the same matter, the micro-blogging site Twitter (Twitter) has made some special arrangements. To counter the misleading information related to voting, Twitter has launched a new feature in India from April 25.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X