Oppo F9 Pro या Poco F1, किस पर पैसे खर्च करना चाहेंगे आप

|

हाल ही में दो चीनी कंपनियों ओप्पो और शाओमी ने भारत में अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हालांकि, फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज़ से दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लिहाज़ा यूजर्स के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल है।

Oppo F9 Pro या Poco F1, किस पर पैसे खर्च करना चाहेंगे आप

अगर आप नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और इस कंफ्यूजन में फंस गए हैं कि कौन-सा स्मार्टफोन लें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए, जहां हमने दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स, कीमत, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बारिकी से बताया है।

ओप्पो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo F9 Pro , मंगलवार को भारत में लॉन्च किया तो वहीं शाओमी ने भी बुधवार को अपने नए सब-ब्रांड Poco के तहत पहला स्मार्टफोन Poco F1 लॉन्च किया।

Oppo F9 Pro

Oppo F9 Pro या Poco F1, किस पर पैसे खर्च करना चाहेंगे आप

ओप्पो ने ओप्पो एफ9 प्रो को 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिंयट के साथ टेक मार्केट में उतारा है। जिसकी स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ये स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है। जिसमें प्राइमेरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल है। इसे अलावा 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो कि ब्यूटी प्लस फीचर से लैस है।

इस स्मार्टफोन की 6.3 इंच डिस्प्ले है जो फुल एचडी है और 1080x2280 रेजॉल्यूशन के साथ दी गई है। डिस्प्ले की प्रोटेक्टेशन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। ओप्पो एफ9 प्रो को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इसके अलावा इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और डिवाइस ड्यूल-सिम फंक्शनालिटी को सपॉर्ट करता है।

फोन की खासियत

इसकी सबसे बड़ी खासियत फास्ट चार्जिंग है। जी हां, ओप्पो एफ9 प्रो को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। जिसके जरिए आप 5 मिनट के चार्ज में 2 घंटे तक बात कर सकते हैं। दूसरी बड़ी खासियत फोन की है कि इसमें वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले नॉच दी गई है। जो iPhone X या फिर किसी दूसरे स्मार्टफोन की डिस्प्ले नॉच से अलग दिखता है। ये वी शेप में मौजूद है।

कलर्स और कीमत

ओप्पो एफ9 प्रो को तीन कलर वेरियंट के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन सनराइज़ रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में बाज़ारों में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23,990 रुपए रखी गई है। बता दें कि स्मार्टफोन की बिक्री 31 अगस्त से शुरु होगी।

Xiaomi Poco F1

Oppo F9 Pro या Poco F1, किस पर पैसे खर्च करना चाहेंगे आप

पोको एफ 1 को तीन अलग अलग कीमतों के साथ तीन वेरियंट्स में पेश किया गया है। जिनमें 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज, 6जीबी/128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज हैं। स्मार्टफोन में 6.18 इंच फुलएचडी है जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2246 पिक्सल है जो कि आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले नॉच के साथ पेश की गई है। स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जो 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी के लिए एआई मोड के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन की खासियत

लिक्विडकूल तकनीक से लैस ये स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9.6 पर रन करेगा। बता दें कि ये मीयूआई का स्पीड-ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच है जो 18 वाट के चार्जिंग सपॉर्ट से लैस है वहीं ये क्विक चार्ज 3 भी सपॉर्ट करती है।

कलर और कीमत

रैम के मुताबिक इनकी कीमत क्रमश: 20,999 रुपए,23,999 रुपए और 28,999 रुपए हैं। वहीं यूजर्स के लिए ये स्मार्टफोन रोस्सो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo launched its flagship smartphone Oppo F9 Pro, in India on Tuesday, while Shomei also launched the first smartphone Poco F1 under its new sub-brand Poco on Wednesday. If you are planning to buy a newly launched smartphone then read this article whole, we have told about all the features of both smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X