मेजू प्रो 6एस हुआ लॉन्च, इस फोन में हैं कई धमाकेदार फीचर्स

मेजू का नया स्मार्टफोन मिज़ू प्रो 6एस काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसका कैमरा और बैटरी इसका प्लस पॉइंट है।

By Agrahi
|

मेजू ने अपना नया स्मार्टफोन प्रो 6एस लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन प्रो 6 का अपग्रेड वर्जन है। यह स्मार्टफोन डिज़ाइन आदि के लिहाज़ से हुबहू अपने बेस वैरिएंट की तरह है। लेकिन स्मार्टफोन के बैटरी और कैमरे की बात करें तो यह बेहतर है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत सीएनवाई 2,699 रखी है, जो कि करीब 26,700 रुपए तक होगी। उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही भारत में पेश होगा।

चार्जर नहीं तो बिन चार्जर के करें फोन चार्जचार्जर नहीं तो बिन चार्जर के करें फोन चार्ज

मेजू प्रो 6एस हुआ लॉन्च, इस फोन में हैं कई धमाकेदार फीचर्स

मेजू प्रो 6एस मार्केट में ग्रे, गोल्ड, सिल्वर और रोज़ गोल्ड रंगों में मिलेगा। यह फोन कर्व एज एल्युमीनियम बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। फोन में डिज़ाइन और लुक्स के मामले में काफी कुछ प्रो 6 जैसा है जबकि स्पेसीफिकेशन अपग्रेड इसमें दिया गया है। बता दें कि मेजू प्रो 6 इसी साल अप्रैल में पेश किया गया था।

कैसे सेव करें अपने एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी?कैसे सेव करें अपने एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी?

मेजू प्रो 6एस के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह फोन काफी शानदार दिखाई पड़ता है। कैमरा, बैटरी, रैम आदि सभी दमदार है। चलिए थोड़ा डिटेल में जानते हैं इसके खास फीचर्स।

सुपर अमोल्ड फुल एचडी डिस्प्ले

सुपर अमोल्ड फुल एचडी डिस्प्ले

मेजू प्रो 6एस स्मार्टफोन 5.2 इंच के सुपर अमोल्ड फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दी है।

रियर सेंसर

रियर सेंसर

मेजू प्रो 6एस स्मार्टफोन में 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, लेज़र असिस्टेंस, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और 10एलईडी ड्यूल टोन रिंग फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 386 रियर सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बैटरी

बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 3060mAh पॉवर की बैटरी दी गई है। बैटरी के कारण इस फोन का वजन थोड़ा बढ़ जाता है। इसमें एमचार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा है।

3डी प्रेस फंक्शनलिटी

3डी प्रेस फंक्शनलिटी

मेजू प्रो 6एस में 3डी प्रेस फंक्शनलिटी दी गई है और फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के होम बटन में दिया है। मिज़ू की यह 3डी टच प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वैसी ही है जैसे एपल के आईफोन 6एस और 6एस प्लस में है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

फोन का प्रोसेसर डेका कोर मीडियाटेक हेलिओ एक्स25 प्रोसेसर, 4 कॉर्टेक्स ए53 1.4GHz, 4 कॉर्टेक्स-ए53 2.0GHz और 2 कॉर्टेक्स-ए72 कोर्स 2.5GHz दिया है।

4जीबी रैम

4जीबी रैम

कंपनी के इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम दी है और इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। लेकिन इसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Meizu pro 6s with big battery and camera launched. Read more about this phone in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X