Mi Max की 5 खूबियां, जिन्‍हें जानकर आप दीवाने हो जाएंगे इसके

|

चीनी हैंडसेट निर्माता Xiaomi 30 जून को भारत में पहले फैबलेट स्‍मार्टफोन को MIUI 8 के साथ Mi Max लांच कर चुका है। कंपनी ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च किया। जिसके बाद आज बैंगलोर में हुए एक इवेंट के दौरान भी इस फोन की एक झलक दिखाई गई।

 

देखिए कैसा है Xiaomi का Mi Max

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7: 7 कारण क्‍यों करना चाहिए इंतजार!सैमसंग गैलेक्सी नोट 7: 7 कारण क्‍यों करना चाहिए इंतजार!

फोन के साथ ही कंपनी ने अपने कई अन्य गैजेट्स से भी परिचय कराया। जिनमें राइस कुकर, होवर बोर्ड, टीवी जैसे डिवाइस शामिल थे।

लॉन्ग बैटरी लाइफ चाहिए तो ये 8 ट्रिक्स अपनाएं एंड्रायड यूजर्सलॉन्ग बैटरी लाइफ चाहिए तो ये 8 ट्रिक्स अपनाएं एंड्रायड यूजर्स

श्याओमी का मी मैक्स थोड़े ही दिनों में काफी चर्चाओं में है। बड़ी स्क्रीन के साथ ही लेटेस्ट एंड्रायड पर काम करता है। इसकी बैटरी भी शानदार है। आइए जानते हैं कि आपको Xiaomi मी मैक्‍स क्यों है खास-

डिस्‍प्‍ले

डिस्‍प्‍ले

कीमत को देखते हुए इसका डिस्‍प्‍ले यूजर्स को काफी राहत देगा। यह काफी बड़ा है। इस फोन का डिस्‍प्‍ले, 6.44 इंच का फुल एचडी है जिसका रिज्‍यूलेशन, 1920 x 1080 पिक्‍सल है। साथ ही इसमें सनलाइट डिस्‍प्‍ले भी है जो वातावरण के हिसाब से फोन को आंखों को आराम पहुँचाने के हिसाब से सेट कर देता है।

MIUI 8

MIUI 8

मार्शमैलो एंड्रायड और MIUI 8 के साथ इसका फोन को कई फीचर्स के साथ अपग्रेड करके यूजर्स को दिया जा रहा है। न्‍यू गैलरी, इम्‍प्रूवड फीचर्स और नए कैलकुलेटर एप के साथ यह फोन काफी यूजर फ्रैंडली है।

बड़ी बैट्री
 

बड़ी बैट्री

इस फोन की बैट्री काफी अच्‍छी है जिसकी क्षमता 4760एमएएच है। एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे तक लगातार वीडियो को देखा जा सकता है या 24 घंटे तक बात की जा सकती है। इसकी क्षमता कमाल की है।

कैमरा

कैमरा

16 मेगापिक्‍सल के रियर कैमरा के साथ 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में दिया गया है, जिससे खींची गई तस्‍वीरें वाकई में कमाल की हैं।

बिल्‍ड क्‍वालिटी

बिल्‍ड क्‍वालिटी

अगर इसकी बॉडी की बात करें तो यह देखने में बिल्‍कुल मी नोट की तरह दिखता है। मैटेलिक बॉडी से बने इस फोन की फिनिशंग काफी अच्‍छी है। 173.1 एमएम लम्‍बा और 88.3 एमएम चौडा व 7.5 एमएम मोटा यह फोन, हैंडल करने के लिए काफी अच्‍छा है। फोन को कैरी करने में भी हाथ में दर्द नहीं होने लगेगा यानि कुछ मिलाकर आपके बजट में यह अच्‍छा फोन है।

Best Mobiles in India

English summary
MI Max with 5 awesome features will make you go crazy for it. It comes with huge 6.44 inch screen.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X