मी नोट 2 : श्याओमी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की 5 खास बातें

श्याओमी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी नोट 2 कई कहस फीचर्स के साथ आता है।

By Agrahi
|

श्याओमी ने अपना नया और लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी नोट 2 बीजिंग में लॉन्च कर दिया है। चाइना की टेक कंपनी श्याओमी का यह पहला स्मार्टफोन है जो कि दोनों ओर से कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही फोन में शानदार हार्डवेयर और सॉफ्टवेर दिया गया है।

अपने जियो सिम का पीयूके कोड जानने के लिए फॉलो करें ये सिंपल ट्रिकअपने जियो सिम का पीयूके कोड जानने के लिए फॉलो करें ये सिंपल ट्रिक

श्याओमी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के दौरान ही अपना वीआर हेडसेट भी पेश किया है। यह वीआर हेडसेट कंपनी के मी नोट 2 और मी 5 स्मार्टफोन के साथ काम करेगा।

मी नोट 2 : श्याओमी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की 5 खास बातें

18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!18 साल से कम के हैं तो कैसे पाएं जियो 4जी सिम!

भारतीय लॉन्च की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसक एबारे में कोई जानकारी देगी।

व्हाट्सएप पर आया मैसेज: 499 रुपए में मिलेगा मोटो ई3 पॉवरव्हाट्सएप पर आया मैसेज: 499 रुपए में मिलेगा मोटो ई3 पॉवर

चलिए जानते हैं श्याओमी के इस शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में 5 खास बातें।

स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप सीपीयू

स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप सीपीयू

मी नोट 2 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821, 2.35GHz प्रोसेसर दिया है। यह चिपसेट क्विक चार्ज 3.0 दिया सपोर्ट करता है जो कि फोन की बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। ग्राफिकल टास्क के लिए इसमें अड्रेनो 530 जीपीयू दिया है।

ड्यूल कैमरा सेटअप नहीं

ड्यूल कैमरा सेटअप नहीं

मी नोट 2 में 22.56एमपी का रियर कैमरा है, जो कि सोनी आईएमएक्स318 एक्स्मोर आरएस सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन में फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस भी दिया है। इसका फ्रंट कैमरा 8एमपी का है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बैटरी और बेहतर कनेक्टिविटी

बैटरी और बेहतर कनेक्टिविटी

श्याओमी मी नोट 2 स्मार्टफोन 4070mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में जीपीएस, एनएफसी सपोर्ट दिया है।

कंपनी का पहला ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले फोन

कंपनी का पहला ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले फोन

मी नोट 2 स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी एज सीरीज़ हैंडसेट से काफी प्रभावित है। इस फोन में 5.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले वाला है। श्याओमी ने इसे टू-साइडेड कर्व्ड पैनल नाम दिया है, कहा है कि इसमें फ्लेक्सिबल डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है।

कई वैरिएंट में है मौजूद

कई वैरिएंट में है मौजूद

श्याओमी का यह नया स्मार्टफोन वैरिएंट में उपलब्ध रहेगा। इसमें एक 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल है, जिसकी कीमत सीएनवाई 2,799 यानी लगभग 27,600 रुपए है। इसका दूसरा वैरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल है, जिसकी कीमत सीएनवाई 3,299 यानी लगभग 32,600 रुपए है। वहीँ तीसरा मॉडल भी 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा लेकिन इसकी कीमत सीएनवाई 3,499 यानी लगभग 34,500 रुपए होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Mi Note 2: 5 Things to Know about Xiaomi’s latest flagship smartphone. Read more in details in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X