माइक्रोमैक्‍स का नया बोल्‍ट A37, दाम में कम काम में दम

|

माइक्रोमैक्‍स ने अपनी बजट रेंज के तहत एक नया स्‍मार्टफोन बोल्‍ट ए 37 बाजार में लांच कर दिया है। बोल्‍ट कंपनी की ऑनलाइन साइट में 3,999 रुपए के आकर्षक दामों में उपलब्‍ध है। ऑफीशियल साइट के अनुसार बोल्‍ट को बुक करने के बाद करीब 7 से 10 दिनों में ये उपभोक्‍ता तक पहुंच जाएगा। हाल ही में बोल्‍ट माइक्रोमैक्‍स की साइट में बिना दामों के दिखने लगा था जिससे क्‍यास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसे जल्‍द बाजार में कम दामों में उतारेगी।

पढ़ें: अगर अरविंद केजरीवाल माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ होते तो क्‍या होता

माइक्रोमैक्‍स बोल्‍ट ए 37 में एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है, साथ में इसमें ड्युल सिम सपोर्ट है यानी यूजर इसमें 3 जीएसएम सिम का प्रयोग कर सकता है। फोन में 3.5 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है जो 320x480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। पॉवर के लिए 1 गीगाहर्ट का मीडियाटेक एमटीके 6572 एम प्रोसेसर और साथ में 256 एमबी की रैम लगी हुई है।

पढ़ें: नोकिया का सीक्रेट प्‍लान, मार्च में लांच कर सकता है पहला एंड्रायड फोन

फोन की मैमोरी को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से एक्‍सपेंड कर सकते हैं। बोल्‍ट ए 37 में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है लेकिन फ्रंट कैमरे के बारे में साइट में कोई जिक्र नही है। हैंडसेट की बैटरी 256 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है और 5.5 घंटे का टॉक टाइम, कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो बोल्‍ट में वाईफाई, माइक्रोयूएसबी, जीपीआरएस, ऐज और 3जी सपोर्ट दिया गया है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

फोन में 3.5 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है जो 320x480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

 

कनेक्‍टीविटी

कनेक्‍टीविटी

कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो बोल्‍ट में वाईफाई, माइक्रोयूएसबी, जीपीआरएस, ऐज और 3जी सपोर्ट दिया गया है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

पॉवर के लिए 1 गीगाहर्ट का मीडियाटेक एमटीके 6572 एम प्रोसेसर और साथ में 256 एमबी की रैम लगी हुई है। फोन की मैमोरी को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से एक्‍सपेंड कर सकते हैं।

 बैटरी

बैटरी

हैंडसेट की बैटरी 256 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है और 5.5 घंटे का टॉक टाइम देती है।

कीमत

कीमत

माइक्रोमैक्‍स की ऑनलाइन साइट में बोल्‍ट ए 37 की कीमत 3,999 रुपए है। 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X