माइक्रोमैक्स इवोक डूअल नोट लॉन्च, इसमें है डूअल रियर कैमरा

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

माइक्रोमैक्स का स्मार्टफोन इवोक डूअल नोट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यह फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है और यह सेल के लिए मंगलवार रात से उपलब्ध होगा। इसी दिन कंपनी अपने एक और नए स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी को भी लॉन्च करेगी।

Coolpad Cool M7 लॉन्च, इसमें है आईफोन जैसी खासियतCoolpad Cool M7 लॉन्च, इसमें है आईफोन जैसी खासियत

माइक्रोमैक्स इवोक डूअल नोट इस फोन का हाईलाइट फीचर है इसका डूअल रियर कैमरा जो कि सोनी सेंसर के साथ आता है, इसमें सेल्फी फ़्लैश भी दिया गया है। इसका डूअल रियर कैमरा सेटअप यूज़र को फोटो शूट करने के बाद उन पर रियल टाइम रीफोकस की सुविधा देता है।

माइक्रोमैक्स इवोक डूअल नोट लॉन्च, इसमें है डूअल रियर कैमरा

इवोक डूअल नोट स्पेक्स
माइक्रोमैक्स इवोक डूअल नोट स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेसोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750एसओसी प्रोसेसर दिया है। फोन की रैम 3/4जीबी तक की है और इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे बढ़ाकर 32जीबी तक किया जा सकता है।

रिलायंस ने लॉन्च किया नया LYF C451 4G स्मार्टफोनरिलायंस ने लॉन्च किया नया LYF C451 4G स्मार्टफोन

डूअल कैमरा
इवोक डूअल नोट में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डूअल रियर कैमरा सेटअप है, जिनमें से एक सोनी IMX258 सेंसर के साथ आता है। इस फोन में डूअल टोन फ़्लैश दी गई है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है, सॉफ्ट सेल्फी फ़्लैश दिया है। इसमें 78.4 वाइड एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर दिया गया है।

बैटरी पॉवर
इस फोन की बैटरी 3000mAh की है। कंपनी की मानें तो यह बैटरी 260 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है और साथ ही 11 घंटों का टाइम दे सकती है। इस फोन में यूएसबी टाइप सी, ओटीजी और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax Evok Dual note launched price, specification and more. REad more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X