3G स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 2 लॉन्च, कीमत 3,999 रु

By Agrahi
|

भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना शानदार और लो बजट स्मार्टफोन कैनवास स्पार्क 2 सोमवार को लॉन्च किया। माइक्रोमैक्स अपने इस स्मार्टफोन को 'इंडिया का 3G स्मार्टफोन' के नाम से प्रमोट कर रही है। इस फ़ोन की कीमत 3,999 रुपए राखी गई है।

 

सैमसंग के आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानिए ये 8 बातेंसैमसंग के आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानिए ये 8 बातें

लो बजट में बेहतर फीचर्स देकर कंपनी ने उन हजारों लोगों को एक तोहफा दिया है जो स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया से बिना ज्यादा खर्च किए जुड़ना चाहते हैं। कंपनी ने फ़ोन की कीमत भले ही कम राखी है लेकिन फोन के फीचर्स काफी आकर्षक हैं। इस फ़ोन का सबसे अच्छा फीचर इसका 3G सपोर्ट सिस्टम है।

यह फोन पहली बार 30 सितम्बर को स्नेपडील बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस लो बजट फोन के शानदार फीचर्स पर डालते हैं एक नजर-

फीचर्स:

1

1

माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 2 में 5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेसोल्यूशन 480x854 pixels है।

2

2

इस फ़ोन की इंटरनल मेमोरी 4GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

3

3

यह फ़ोन 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 दिया गया है।

4
 

4

माइक्रोमैक्स ने अपने इस लो बजट स्मार्टफोन में 5mp का रियर कैमरा और 2mp का फ्रंट कैमरा दिया है।

5

5

माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 2 में 1800 mah की बैटरी दी गई है। कम्पनी का दावा है कि यह फोन 324 घंटे का बैकअप देगा।

6

6

यह फोन 2G व 3G डाटा कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi व ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
micromax has launched its new low budget smartphone micromax canvas spark 2. This phone's price is 3,999 rupees. this smartphone supports 3G connectivity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X