माइक्रोमैक्स ने 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया कैनवास 5, कीमत 11,999 रुपए

By Agrahi
|

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन कैनवास 5 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के सफल स्मार्टफोन कैनवास 4 का अपग्रेड वर्जन है जो कि साल 2013 में पेश किया गया था। कंपनी ने अपने इस नए हैंडसेट की कीमत 11,999 रुपए रखी है। यह बुधवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कैनवास 5 स्पेस ग्रे व टैन ब्राउन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

माइक्रोमैक्स ने 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया कैनवास 5, कीमत 11,999 रुपए

ऑफलाइन ऐसे इस्तेमाल करें गूगल मैप!ऑफलाइन ऐसे इस्तेमाल करें गूगल मैप!

माइक्रोमैक्स ने कैनवास 5 में काफी दमदार फीचर्स दिए हैं। कैनवास 5 की खासियत है उसकी 3जीबी की पावरफुल रैम। यह यूजर्स को जरुर आकर्षित करेगी।

माइक्रोमैक्स ने 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया कैनवास 5, कीमत 11,999 रुपए
फीचर्स:
डिस्प्ले : कैनवास 5 में 5.2 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेसोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है।
ओएस: यह फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
प्रोसेसर: इसमें 1.3GHz मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर है।

24 करोड़ का है ये हाईटेक घर, स्मार्टफोन से होता है कंट्रोल!24 करोड़ का है ये हाईटेक घर, स्मार्टफोन से होता है कंट्रोल!

माइक्रोमैक्स ने 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया कैनवास 5, कीमत 11,999 रुपए

कैमरा: कैनवास 5 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है।
फ्रंट कैमरा: इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
रैम: इसका 3 जीबी की दमदार रैम दी गई है।
इंटरनल मेमोरी: हैंडसेट की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए 2900mAh की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है।

माइक्रोमैक्स ने 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया कैनवास 5, कीमत 11,999 रुपए

कनेक्टिविटी की बात करें तो कैनवास 5 में 4G LTE 3G, वाई-फाई, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ आदि ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि कैनवास 5 की 2900mAh की बैटरी 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 514 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
micromax has launched its new micromax canvas 5. it is worth rupees 11,999. It comes with 3 GB powerful ram and is available in tan brown and space grey color.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X