माइक्रोमैक्‍स ने लांच किया 5,499 रुपए में ए45 सुपरफोन

|
माइक्रोमैक्‍स ने लांच किया 5,499 रुपए में ए45 सुपरफोन

माइक्रोमैक्‍स भारतीय मोबाइल बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है। अगर आपको ध्‍यान हो तो हाल ही में माइक्रोमैक्‍स ने आयशा नाम का स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें वॉयस एसिस्‍टेंट का फीचर दिया गया रहे मतलब फोन में आप बोल कर भी अपनी कमांड दे सकते है यह फीचर एप्‍पल के सीरी फीचर से मिलता जुलता है।

एक बार फिर माइक्रोमैक्‍स ने a45 सुपरफोन नाम से नया बजट फोन लांच किया है। नए सुपरफोन a45 में 3.5 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है, डिस्‍पले में किसी भी एंगल से देखा जा सकता है इसके लिए पॉक्‍सीमिटी सेंसर दिया गया है।

फोन में 650 मेगाहर्ट प्रोसेसर और 2 मेगापिक्‍सल कैमरा इनबिल्‍ड है हैंडसेट में आयशा की तरह वॉयस एसिस्‍टेंट की सुविधा भी दी गई है। अगर मैमोरी पर नजर डालें तो ए45  में 256 एमजी रैम के साथ 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है। यूजर वाईफाई, 3जी कनेक्‍टीविटी की सुविधा मौजूद है। माइक्रोमैक्‍स ए45 में 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो अच्‍छा बैटरी बैकप प्रोवाइड करती है।

माइक्रोमैक्‍स ए45 बाजार में 5,499 रुपए में उपलब्‍ध है। तो क्‍या आप माइक्रोमैक्‍स का नया ए45 फोन लेना चाहेंगे अगर हां तो क्‍या कृपया अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्‍स में लिखें ।

माइक्रोमैक्‍स ए45 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 3.5 इंच स्‍क्रीन

  • 480 x 320 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन

  • 650 मेगाहर्ट प्रोसेसर

  • 2 मेगापिक्‍सल कैमरा

  • 32जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट

  • 2जी, ब्‍लूटूथ 2.0, वाईफाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी

  • 35 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो

  • 1300 एमएएच बैटरी

  • कीमत- 5,499 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X