माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 लॉन्च, जानें हर डिटेल और आकर्षक ऑफर भी

By Agrahi
|
Micromax Bolt Q3001 (Hindi)

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स पिछले दिनों काफी एक्टिव रही है, कंपनी ने मार्केट में अपने कई ने फोन उतारे हैं। कंपनी ने नई एवोक सीरीज़ भी पेश की जिसमें स्मार्टफोन की बैटरी पर फोकस किया गया था।

जियो के बाद अब आईडिया पेश करेगी सस्ता फोनजियो के बाद अब आईडिया पेश करेगी सस्ता फोन

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 लॉन्च, जानें हर डिटेल और आकर्षक ऑफर भी

अब कंपनी अपने अन्य स्मार्टफोन को लेकर तैयार है। इस बार कंपनी ने अपने सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो खास सेल्फी के शौकीनों के लिए है, इसे माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 नाम दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि इसकी कीमत फिलहाल कंपनी ने नहीं बताई है।

लेनोवो K8 note 9 अगस्त को होगा भारत में लॉन्चलेनोवो K8 note 9 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 सेल के लिए कब उपलब्ध होगा इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है। चलिए अब जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

डिज़ाइन और डिस्प्ले

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 में स्लीक मैटेलिक बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में होम बटन दिया गया है, जबकि साइड में वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन हैं।
डिस्प्ले के बारे में बात करें तो कंपनी ने फोन स्क्रीन का साइज़ नहीं बताया है जबकि लिखा है ‘माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 में ऐसी स्क्रीन का अनुभव करें जो शानदार कलर डेप्थ देती है और विजुअल क्लैरिटी में कमाल है'।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 में 1.3GHz मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड कोर एसओसी प्रोसेसर है, इस फोन में 3जीबी रैम भी है। फोन में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

कैमरा
 

कैमरा

इस स्लेफी फोकस्ड स्मार्टफोन में माइक्रोमैक्स ने 8 मेगापिक्सल सेंसर, एलईडी फ़्लैश और f/2.0 अपर्चर है। इसमें वाइड एंगल सोनी आईएम135 लेंस और ब्यूटी मोड भी है।
इस फोन के बैक में दिया गया है 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, साथ ही एलईडी फ़्लैश सपोर्ट, f/2.0 अपर्चर और ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स हैं।

बैटरी और सॉफ्टवेयर

बैटरी और सॉफ्टवेयर

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 में 3000mah की बैटरी है। इस फोन में एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। लेटेस्ट ओएस से इस फोन में आता है मल्टी विंडो व्यू, नोटिफिकेशन पैनल से रिप्लाई और भी काफी कुछ।

ऑफर्स

ऑफर्स

इन सभी दमदार और आकर्षक फीचर्स के साथ माइक्रोमैक्स 100 दिनों की रिप्लेसमेंट गारंटी स्कीम भी देता है। इस स्कीम के अंदर कंपनी स्मार्टफोन में 100 दिनों के भीतर कोई भी परेशानी होने पर उसे रिप्लेस कर देगी। इसके साथ 1 साल की वारंटी भी आती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Micromax Selfie 2 launched: Key features, Specifications, Price and Offers. Read more detail all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X