विंडो में नहीं चलेगा स्‍काइप

|

माईक्रोसॉफ्ट, नवीनीकरण में काफी आगे है। यही कारण है कि अगले वर्ष तक माईक्रोसॉफ्ट, स्‍काइप को विंडो 8 वाले मोबाइल फोन और विंडो फोन 8.1 वाले बंद करने जा रहा है।

 

यानि, अगर किसी यूजर के पास विंडो 8 वाला फोन है तो उसके फोन में स्‍काइप की सुविधा को समाप्‍त कर दिया जाएगा। फोन में इस सुविधा को इसी साल अक्‍टूबर से समाप्‍त कर दिया जाएगा।

 

विंडो में नहीं चलेगा स्‍काइप

वहीं, विंडो ओएस 8 इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स के कम्‍प्‍यूटरों में यह सुविधा 2018 की शुरूआत में ही खत्‍म कर दी जाएगी।

वर्तमान समय में मात्र 20 प्रतिशत लोग ही विंडो फोन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन

जिनमें से 80 प्रतिशत लोग विंडो 10 और बाकी के 20 प्रतिशत विंडो 8 चला रहे हैं। ऐसे में इतने बड़े प्‍लेटफाॅर्म को इतने कम लोगों के लिए चालू रखने में कम्‍पनी को समस्‍या होती है। यही कारण है कि इसे सपोर्ट सिस्‍टम को रिमूव कर दिया जाएगा।

जानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमराजानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमरा

माईक्रोसॉफ्ट, स्‍काइप पी2पी की ओर मूव कर रहा है, जो कि क्‍लाउड में उपलब्‍ध होता है। पर विंडो यूजर को इसका लाभ नहीं मिलेगा। एंड्रायड यूजर इस नए स्‍काइप को आसानी से इस्‍तेमाल कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft is killing Skype for Windows Phone 8.1, 8, and Android 4.0.3 users starting early 2017.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X