रिजार्च करते समय न करें ये गल्तियां

|

स्‍मार्टफोन हमारे जीवन का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। ऑफिस से लेकर घर के सारे काम भी आजकल इसी की मदद से होते आ रहे हैं। गैस की बुकिंग हो या पेमेंट करना हो, हर कोई स्‍मार्टफोन की मदद से ये सारे काम चुटकियों में कर लेता है।

रिजार्च करते समय न करें ये गल्तियां

10 कारण: आपके महंगे आईफोन से बेहतर है ये 800 रुपए का फोन10 कारण: आपके महंगे आईफोन से बेहतर है ये 800 रुपए का फोन

इन सभी कामों को करने में इंटरनेट की आवश्‍यकता होती है जिसके लिए रिचार्ज करना पड़ता है। कई बार लोग रिचार्ज करते हुए काफी गल्तियां कर देते हैं। क्‍या आप भी इन गल्तियों को करतेे हैं:

बड़े प्‍लान

बड़े प्‍लान

अगर आप इंटरनेट या टॉक टाइम का इस्‍तेमाल ज्‍यादा करते हैं छोटे प्‍लान न लें, इनमें घाटा होता है। हमेशा बड़े यानि बल्‍क प्‍लान लें।

बजट

बजट

अगर आपका बजट कम है तो उस हिसाब से खर्च करें और छोटा रिचार्ज ही करवाएं। इससे आपके बजट में गड़बड़ी नहीं होगी।

पोस्‍टपेड

पोस्‍टपेड

अगर आपको बहुत ज्‍यादा फोन का इस्‍तेमाल करना होता है तो पोस्‍टपेड का इस्‍तेमाल करें। अन्‍यथा अपने फोन को प्रीपेड ही रखें।

पोस्‍टपेड प्‍लान

पोस्‍टपेड प्‍लान

पोस्‍टपेड में कई प्‍लान होते हैं, इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से ही प्‍लान लें।

नाइट डेटा

नाइट डेटा

नाइट डेटा पैक सिर्फ तभी लें जब आपको उसका इस्‍तेमाल करना हो। बेकार में उस पैक को न लें।

वैलेडिटी पैक

वैलेडिटी पैक

अपने फोन में देख लें कि आपके सिम पर कितनी वेलेडिटी है और आपको कितने दिन और उसे इस्‍तेमाल करना है उसी हिसाब से वैलेडिटी बढ़वा लें। अगर लाइफ टाइम इस्‍तेमाल करना है तो लाइफटाइम सिम ही लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
It is possible to recharge your phone with any pack that you wish to have. But, you need to spend time on finding out which pack will actually be useful for your mobile usage. Take a look at some mistakes you need to avoid.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X