सिर्फ 600 रुपए के अंदर आते हैं ये टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन

By ashutosh singh
|

ग्लोबल मार्केट में इस समय हर बजट के स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। वहीं, अभी भी यूजर्स के बीच फीचर फोन का चार्म और जरूरत बरकरार है। फीचर फोन का नाम आते ही बड़ी सी बैटरी के साथ मजबूत और छोटा सा मोबाइल हमारे दिमाग में आता है। इस तरह के फ़ोन से मध्यमवर्गीय लोग के लिए काफी ज्यादा उपयोगी भी साबित होते रहे हैं। फीचर फ़ोन आसानी से बिना किसी भी तरह की तकनीकी खराबी के 2-3 से तीन साल तक चल सकते है।

Feature Phones under Rs. 600

सिर्फ 600 रुपए के अंदर आते हैं ये टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन

अगर आप स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन रखना पसंद करते हैं या इसी तरह के फ़ोन की तलाश कर रहे है, तो आज हम आप को कुछ सस्ते फीचर हैंडसेट के बारे में बता रहे हैं। मार्केट में इन मोबाइल की कीमत 600 रुपए तक है।

Oppo F5 Youth भारत में लॉन्च, आज शुरू हो रही है सेलOppo F5 Youth भारत में लॉन्च, आज शुरू हो रही है सेल

आईकाल के71 (I Kall K71)-

आईकाल के71 (I Kall K71)-

अगर आप सस्ते हैंडफ़ोन के साथ-साथ बैटरी बैकअप की तरफ भी ध्यान दे रहे है तो ये फ़ोन आप क लिए बेहद कारगर साबित होगा। इस फ़ोन में आप को 1। 4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वही इसके अलावा आप को फ़ोन में 32एमबी तक रैम और 64एमबी तक रोम मिलेगी। वही फोन की बैटरी 1000एमएएच होगी। इस फ़ोन की बाज़ार में किस्मत सिर्फ 399 रुपये है।

पीस एफएम1 (Peace FM1)-

पीस एफएम1 (Peace FM1)-

अगर आप कम पैसे में भी कैमरे का की सुविधा उठाना चाहते है तो ये हैंडसेट आप के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इस फ़ोन में आप को 1। 8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 32 एमबी रैम और 32 रोम भी होगी। इस फोन की बैटरी 850 एमएएच होगी। वही फ़ोन में आप को 0। 3 रेअर कैमरा भी मिलेगा। इस फ़ोन के लिए आप को सिर्फ 485 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

मायमैक्स एम13 (Mymax M13)-
 

मायमैक्स एम13 (Mymax M13)-

मायमैक्स एम13 में आप को 1। 8 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वही आप को इस फ़ोन में 32 एमबी रैम और 32 रोम मिलेगी। वही इस फ़ोन में कैमरे आप को 1। 3एमपी रेअर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में आप को 850 एमएएच की बैटरी भी मिलेगी। इस फ़ोन की बाज़ार में कीमत सिर्फ 488 रुपये है।

कॉलबार एम-बी (Callbar M-B)-

कॉलबार एम-बी (Callbar M-B)-

कॉलबार एम-बी फ़ोन में आप को एनी फ़ोन के मुकाबले में ज्यादा फीचर मिलेंगे। इस फ़ोन में आप को 1। 7 क्यूवीजीए डिस्प्ले मिलेगी। वही इस फ़ोन की रैम और रोम भी अन्य फ़ोन की तुलना में ज्यादा है। इस फ़ोन में आप को 512 एमबी रैम और 250 एमबी रोम मिलेगी। इस फ़ोन की बैटरी 1050 एमएएच होगी। इस फ़ोन को खरीदने के लिए आप को बाज़ार में सिर्फ 532 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

रॉकटेल डब्लू14 (Rocktel W14)-

रॉकटेल डब्लू14 (Rocktel W14)-

रॉकटेल डब्लू14 इस सूची का सबसे उम्दा फ़ोन है। इस फ़ोन में आप को सभी फ़ोन से ज्यादा फीचर मिलेगे। इस फ़ोन में आप को 1। 8 इंच डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फ़ोन में आप को 10 एमबी रैम और 10 एमबी रोम मिलेगी। इसके अलावा फ़ोन मेमोरी को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन में 0। 3 रेअर कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 800एमएएच की बैटरी भी मिलेगी। इस फ़ोन की कीमत बाज़ार में 529 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is a list of Most affordable basic feature phones under Rs. 600 only. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X