भारत में 19 जून को लॉन्च होगा Moto C plus

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन भारत में 19 जून को होगा लॉन्च

By Agrahi
|

भारत में मोटो सी लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपने दूसरे स्मार्टफोन Moto C plus को भी जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी के दोनों स्मार्टफोन मोटो सी और मोटो सी प्लस, मई में आधिकारिक तौर पर पेश किए गए थे।

भारत में 19 जून को लॉन्च होगा Moto C plus

अब भारत में मोटो सी प्लस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के असार नजदीक लगते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपने नए डिवाइस की भारत में रिलीज़ को लेकर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कन्फर्म कर दिया है।

मोटो इंडिया ने ट्विटर के जरिए मोटो सी प्लस के भारत पर कमिंग सून लिखा है। ट्वीट में फोन की दमदार बैटरी की ओर इशारा करते हुए लिखा कि यह कभी खत्म नहीं होगी, क्योंकि ये चार्ज है।

इसके अलावा कंपनी ने 19 जून को नई दिल्ली में इवेंट के लिए इनवाईट भेजना भी शुरू कर दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी मोटो सी प्लस को भारत में 19 जून लॉन्च करने वाली है।

मोटोरोला के स्मार्टफोन मोटो सी प्लस के स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दें तो यह 5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 64 बिट, 1.3 GHz क्वाड कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। इस फोन की रैम 1 जीबी की है जबकि फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी स्टोरेज की दी गई है।

मोटो सी प्लस में 8 एमपी रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 2 एमपी का आता है। फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी भी है, यही फोन की यूएसपी भी है। कंपनी का कहना है कि मोटो सी प्लस की यह बैटरी 30 घंटों का बैकअप देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto C Plus India release slated for June 19. Read more deatil in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X