Moto C plus लॉन्च, 4000mAh बैटरी और कीमत 6,999 रु

By Agrahi
|

अपने ग्लोबल लॉन्च के एक महीने बाद अब मोटोरोला का नया Moto C plus भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की हाईलाइट है फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम। इस फोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस दिया गया है।

Moto C plus लॉन्च, 4000mAh बैटरी और कीमत 6,999 रु

मोटो सी प्लस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 6,999 रुपए रखी गई है। यह फोन ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट के जरिए उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी। फोन के साथ दिए जाने वाले लॉन्च ऑफर में मोटर पल्स मैक्स हेडसेट 749 रुपए में मिलेगा।

यहां हो रहा इंतजार और वहां रजिस्ट्रेशन संख्या 5.25 लाख के पार हुईयहां हो रहा इंतजार और वहां रजिस्ट्रेशन संख्या 5.25 लाख के पार हुई

इतना ही नहीं रिलायंस जियो के प्राइम ग्राहकों को 30जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा, एकदम मुफ्त।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

डिस्प्ले और प्रोसेसर

मोटो सी प्लस में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है। वहीं इस स्मार्टफोन में 1.3GHz मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 एसओसी दिया गया है।

रैम और स्टोरेज

रैम और स्टोरेज

इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 2जीबी की रैम दी गई है। जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है, जिसकी मदद से इनबिल्ट स्टोरेज को 128जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा

कैमरा

मोटो सी प्लस स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आएगा। इसमें डूअल एलईडी फ़्लैश दिया गया है। इसका फ्रंट कमेरा 2मेगापिक्सल का है।

4000mAh बैटरी

4000mAh बैटरी

बैटरी के मामले में यह फोन कई आगे है। इसमें 4000mAh की शानदार बैटरी है जो कि कमाल का बैटरी बैकअप देती है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हैडफ़ोन जैक और एफएम, डूअल सिम साथ ही 4जी VoLTE ऑप्शन भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto C plus launched with 4000mAh battery price specs. Read more about the phone all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X