Moto E13 भारत में 8 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये

|
Moto E13 भारत में 8 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये

Motorola 8 फरवरी को अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। Moto E13 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है । लीक हुई जानकारी के मुताबिक, टिपस्टर मुकुल शर्मा बताते हैं कि डिवाइस को 10,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Moto E13 को हाल ही में यूरोप में Moto G13 और Moto G23 मिड-रेंज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। Moto E13 में 6.5-इंच HD+ पैनल, Unisoc T606 SoC, 4GB रैम और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं आगे के सभी डिटेल्स।

 

Moto E13 की कीमत

Moto E13 भारत में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। डिवाइस की कीमत यूरोप में €120 (10,662 रुपये) रखी गई है। यह डिवाइज 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। Moto E13 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जैसे कि कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट। सेल की बात करें तो इस डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचा जाएगा।

 
Moto E13 भारत में 8 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये

Moto E13 के स्पेसिफिकेशन

Moto E13 के यूरोपीय वर्जन के जैसे होने की उम्मीद है। Moto E13 में 6.5-इंच HD+ IPS LCD पैनल मिलता है जिसमें मानक 60Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस एक यूनिसोक T606 चिपसेट पर बेस्ड है और इसे 2GB या 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जो कि माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ काम करता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 के गो एडिशन पर चलता है।

Moto E13 में बैटरी

Moto E13 में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के अंदर रखे 5MP शूटर के साथ फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस डिवाइस में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto के लेटेस्ट स्मार्टफोन

बता दें कि लेटेस्ट स्मार्टफोन में Moto G73 5G, Moto G53 5G, Moto G23 और Moto G13 शामिल हैं। इनमें से कंपनी ने Moto G53 स्मार्टफोन को दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया था। हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट कैमरा स्पेसिफिकेशन में थोड़े बदलाव के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Moto E13 was recently launched in Europe alongside the Moto G13 and Moto G23 mid-range smartphones. The Moto E13 packs a 6.5-inch HD+ panel, Unisoc T606 SoC, 4GB of RAM, and a 5,000mAh battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X