Moto G51 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और कितनी है कीमत

|

Moto G51 5G, मिड-रेंजर आज भारत में लॉन्च हो गया है। हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर इसके ई-रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। नया हैंडसेट बजट मोटो जी-सीरीज स्मार्टफोन, मोटो जी31 में शामिल होगा जिसे हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था।

Moto G51 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और कितनी है कीमत

गौरतलब हो कि, Moto G51 5G ने Moto G200 सहित अन्य Moto G-सीरीज फोन के एक समूह के साथ यूरोप में अपनी आधिकारिक शुरुआत की। यहां पर हमने नए मोटो जी-सीरीज़ इंडिया के कीमत और स्पेशिफिकेशन्स की डिटेल्स बताई हैं।

Moto G51 5G कितने बजे होगा लॉन्च और क्या है कीमत

Moto G51 5G आज, 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉंच किया गया है। डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। वहीं अगर प्राइस की बात करें तो इसकी भारत में कीमत 14,999 रुपये रखी गई हैं।

Moto G51 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या होंगे

जैसा कि उल्लेख किया गया है, Moto G51 5G को शुरुआत में यूरोप में मिड-टियर चिपसेट और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। भारतीय एडिशन में यूरोपीय मॉडल के समान ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Moto G51 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.8-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले है। जबकि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है जिसे 4GB LPDDR4x RAM और 64GB 2.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

वहीं f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सेल कैमरा को समायोजित करने के लिए फोन में एक पंच-होल कटआउट भी दिया गया है। वाइड-एंगल शॉट्स की शूटिंग के लिए, वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए, Moto G51 5G ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम प्रदान करता है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, LED फ्लैश, f/2.2 के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। जबकि f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।

मोटोरोला ने अपने इस मोबाइल फोन में 5,000mAh की एक बड़ी बैटरी दी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सेफ्टी के लिए, फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान करता है। यह क्लीन स्टॉक UI पर आधारित Android 11 पर चलता है।

तो फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में आपको - 5G SA/NSA, 4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, NFC, USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलते हैं। नया Moto G51 5G दो कलर शेड्स- इंडिगो ब्लू और ब्राइट सिल्वर में आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto G51 5G launch Today in India, Know Specs and Price

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X