मोटोरोला ने लांच किए मोटो जी 4 और मोटो जी 4 प्लस स्मार्टफोन

By Agrahi
|

मोटोरोला ने भारत में जी सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोन मोटो जी 4 व मोटो जी 4 प्लस पेश किए हैं। मोटो जी4 प्लस को आप अमेज़न से खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। जबकि मोटो जी 4 अगले महीने से बिर्की के उपलब्ध होगा, इसकी कीमत कंपनी ने अभी नहीं बताई है।

 
मोटोरोला ने लांच किए मोटो जी 4 और मोटो जी 4 प्लस स्मार्टफोन

चार्जर नहीं है, तो सेब से करें फोन चार्ज!चार्जर नहीं है, तो सेब से करें फोन चार्ज!

यह स्मार्टफोन मोटोरोला के सबसे सफल मोटो जी स्मार्टफोन की चौथी जेनरेशन है। मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, इनमें फर्क कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर का है।

 

ये हैं इन दोनों स्मार्टफोन के खास फीचर्स :

मोटोरोला ने लांच किए मोटो जी 4 और मोटो जी 4 प्लस स्मार्टफोन

डिस्प्ले
मोटो जी4 और जी4 प्लस में 5.5 इंच के फुल-एचडी टीएफटी डिस्प्ले हैं। इन हैंडसेट में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है।

<strong>सस्ते का भी बाप, लो आ गया 99 रुपए का स्मार्टफोन!</strong>सस्ते का भी बाप, लो आ गया 99 रुपए का स्मार्टफोन!

कैमरा
मोटो जी4 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और जी4 प्लस का 16 मेगापिक्सल का।

मोटोरोला ने लांच किए मोटो जी 4 और मोटो जी 4 प्लस स्मार्टफोन

फिंगरप्रिंट सेंसर
मोटो जी4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बता दें कि यह मोटो जी4 प्लस फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है।

मोटोरोला ने लांच किए मोटो जी 4 और मोटो जी 4 प्लस स्मार्टफोन

ऑपरेटिंग सिस्टम
यह दोनों हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

दमदार बैटरी के टॉप 5 मिड-रेंज स्मार्टफोन!दमदार बैटरी के टॉप 5 मिड-रेंज स्मार्टफोन!

प्रोसेसर
यह 1.5 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस हैं और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 550 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

मोटोरोला ने लांच किए मोटो जी 4 और मोटो जी 4 प्लस स्मार्टफोन

स्टोरेज
मोटो जी4 प्लस का 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला संस्करण 2 जीबी रैम के साथ आता है और 32 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण में 3 जीबी रैम है। वहीं, मोटो जी 4 में 2 जीबी रैम होगा और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

मोटोरोला ने लांच किए मोटो जी 4 और मोटो जी 4 प्लस स्मार्टफोन

कीमत
मोटोरोला जी4 प्लस के 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,499 रुपये, जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।

Best Mobiles in India

English summary
motorola launched moto g4 and moto g4 plus in India. Have a look at their features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X