Motorola मोटो G5S और G5S plus लॉन्च, कैमरा है इनकी खासियत

By Agrahi
|

कई सारे रुमर और स्पेक्स लीक के बाद अब Motorola के नए स्मार्टफोन मोटो G5S और G5S plus लॉन्च हो गए हैं। कंपनी के ये स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के सक्सेसर हैं, जिन्हें इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था।

आज 999 रुपए में खरीदें श्याओमी रेड्मी नोट 4आज 999 रुपए में खरीदें श्याओमी रेड्मी नोट 4

Motorola मोटो G5S और G5S plus लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की सेल अमेज़न पर शुरूसैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की सेल अमेज़न पर शुरू

अपग्रेड वर्जन होने के साथ ही मोटो जी5एस और जी5एस प्लस के स्पेसिफिकेशन भी बेहतर हैं। यह दोनों स्मार्टफोन मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आते हैं। इसमें नाईट डिस्प्ले और क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन में वॉटर रिपेलेंट नैनो कोटिंग फीचर दिया जा रहा है।

ओप्पो एफ3 की कीमत हुई कम, अब सस्ते में मिलेगा सेल्फी फोनओप्पो एफ3 की कीमत हुई कम, अब सस्ते में मिलेगा सेल्फी फोन

मोटो G5S के स्पेक्स

मोटो G5S के स्पेक्स

मोटो जी5एस में 5.2 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है और इसमें गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी जाएगी। इस फोन में 1.4GHz 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 एसओसी प्रोसेसर होगा। इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी होगी, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Moto G5S स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। डूअल एलईडी फ़्लैश और फुलएचडी 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस फोन में 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 और 3000mAh बैटरी है, इस फोन में टर्बो चार्जिंग भी दी गई है।

मोटो जी5एस प्लस
 

मोटो जी5एस प्लस

Moto G5S plus के स्पेक्स पर ध्यान दें तो इसमें बड़ी डिस्प्ले है, इसका डिस्प्ले साइज़ 5.5 इंच है। यह फुल एचडी 1080पी डिस्प्ले है और इसमें भी गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में दो वैरिएंट हैं, जिनमें 3जीबी रैम और 32जीबी रोम व 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वैरिएंट शामिल है। इनकी स्टोरेज को बढ़ाकर 128जीबी तक किया जा सकता है।

मोटोरोला मोटो जी5एस स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन का रियर कैमरा 13मेगापिक्सल का है और इसमें डूअल टोन एलईडी फ़्लैश भी है। फोन में 4के विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

मोटो जी5एस प्लस डूअल कैमरा

मोटो जी5एस प्लस डूअल कैमरा

मोटो जी5एस प्लस में कंपनी ने डूअल कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स भी हैं, जैसे बैकग्राउंड मोड रिप्लेस करना, सेलेक्टिव पार्ट को ब्लैक एंड वाइट करना और सेलेक्टिव फोकस मोड। इन फीचर्स के साथ ही इस फोन से फोटोग्राफी और भी बेहतर हो जाएगी।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

मोटो जी5एस की कीमत 249 Euros रखी गई है, यानी करीब 19,000 रुपए। वहीं मोटो जी5एस प्लस में 299 Euros यानी लगभग 23,000 रुपए है। मोटोरोला के यह दोनों स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर में लॉन्च हुए हैं। इस महीने से ही यह दोनों फोन सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Moto G5S and G5S Plus announced with Android 7.1 Nougat. Read more about the sale, price and availability, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X