Motorola Moto G8 Power Lite की फ्लैश सेल आज, सिर्फ 750 रुपए देकर ऐसे खरीदें फोन

|

Motorola Moto G8 Power Lite को आज फ्लैश सेल में पेश किया जा रहा है। यह एक बजट स्मार्टफोन है और इस फोन को अब से कुछ घंटों के बाद दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इस फोन के जरिए मोटोरोला कंपनी मार्केट शेयर में हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रही है।

सिर्फ 750 रुपए का नो कॉस्ट ईएमआई

सिर्फ 750 रुपए का नो कॉस्ट ईएमआई

Motorola Moto G8 Power Lite को एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई भी 750 रुपए प्रति महीने की दर से शुरू हो जाती है। इसके अलावा एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। अब आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

बैटरी और प्रोसेसर

बैटरी और प्रोसेसर

इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है, जो 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Motorola Moto G8 Power Lite में कंपनी ने MediaTek Helio P35 chipset का इस्तेमाल प्रोरेसर के तौर पर किया है।

इस फोन का HD+ डिस्प्ले
 

इस फोन का HD+ डिस्प्ले

इस फोन में कंंपनी ने 6.5 इंच की IPS LCD Max Vision panel स्क्रीन दी है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में एक वॉटरड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले भी दी गई है। इस फोन की डिस्प्ले HD+ रिजॉल्य़ूशन वाली है। इस फोन का कैमरा सेटअप भी काफी बेहतरीन है।

इस फोन का ट्रिपल कैमरा सेटअप

इस फोन का ट्रिपल कैमरा सेटअप

इस फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसका दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस के साथ आता है। इसका तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है, जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन का बैक कैमरा सेटअप डुअल कैमरा बुके, फेस ब्यूटी, एचडीआर गूगल लेंस समेत कई सारे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

फ्रंट कैमरा और कनेक्टिविटी

फ्रंट कैमरा और कनेक्टिविटी

इसके अलावा इस फोन से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए कंपनी ने इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है। इस फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरा सेंसर्स 30fps 1080p video recording को सपोर्ट करते हैं। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। ये Android 9 Pie OS वाला स्मार्टफोन है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola Moto G8 Power Lite Flash Sale is Today, Price, Offers, EMI and Details

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X