भारत में लॉन्च होगा शानदार मोटो एम, यह हैं इसके 5 हॉट फीचर्स

भारत में मोटोरोला का नया और शानदार स्मार्टफोन मोटो एम जल्द ही लॉन्च होने को है। कंपनी ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर दी है।

By Agrahi
|

लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपना मोटोरोला मोटो एम इस महीने की शुरुआत में चाइना में लॉन्च किया था। कंपनी का यह पहला मोटो स्मार्टफोन है जो कि रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटल बॉडी के साथ आता है।

 

भारत में लॉन्च होगा 4000mAh बैटरी वाला लेनोवो के6 पॉवरभारत में लॉन्च होगा 4000mAh बैटरी वाला लेनोवो के6 पॉवर

भारत में लॉन्च होगा शानदार मोटो एम, यह हैं इसके 5 हॉट फीचर्स

मोटोरोला इंडिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर, जल्द ही मोटोरोला मोटो एम के भारत आने की जानकारी दी। हलांकि फोन का नाम पोस्ट में नहीं था, लेकिन जो तस्वीर दी गई वो मोटो एम से काफी मेल खाती है।

आईफोन 8 में हो सकते हैं ये खास फीचर, डालिए एक नजरआईफोन 8 में हो सकते हैं ये खास फीचर, डालिए एक नजर

मोटोरोला ने अभी इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी नहीं बताई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक सबके सामने होगा। मोटोरोला का यह नया फोन बेहद खास है। चलिए नज़र डालते हैं इसके कुछ शानदार फीचर्स पर-

5.5 इंच AMOLED डिस्प्ले

5.5 इंच AMOLED डिस्प्ले

मोटोरोला मोटो एम में 5.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले 2.5 डी कर्व के साथ दिया गया है। इसके बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेलिओ पी15 चिपसेट

हेलिओ पी15 चिपसेट

मोटो एम स्मार्टफोन में मीडिया तेच्ज हेलिओ पी15, ऑक्टा कोर चिप, 2.2 GHz प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें माली टी860 एमपी2 जीपीयू है। यह फोन 4जीबी की रैम के साथ आता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

16 एमपी रियर कैमरा
 

16 एमपी रियर कैमरा

मोटो एम स्मार्टफोन 16 एमपी रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ़्लैश सपोर्ट है। फोन में 8 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। जो कि 85डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा।

लेनोवो वाईब युआई

लेनोवो वाईब युआई

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। साथ ही पहली बार मोटोरोला स्मार्टफोन लेनोवो के वाईब युआई के साथ दिया है।

3050mAh बैटरी और डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर

3050mAh बैटरी और डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर

मोटो एम स्मार्टफोन में 3050mAh बैटरी दी है। जो कि एक दिन का फुल चार्ज देती है। लेनोवो ने इसमें दो डॉल्बी एटमॉस स्पीकर एक ऊपर और एक नीचे की ओर दी हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola Moto M Teased Ahead of Launch in India: 5 Things You Should Know Hindi News.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X