Motorola One Fusion+ की कीमत में हुई इतनी बढ़ोतरी

|

Motorola One Fusion+ को हाल ही में लॉन्च किया गया था। अब महीने भर के अंदर ही इस फोन की कीमत को कंपनी ने बढ़ा दिया है। इस फोन को खरीदने के लिए अब यूज़र्स को 17,499 रुपए देने होंगे। इस फोन की कीमत में कंपनी ने 500 रुपए की बढ़ोतरी की है। आइए आपको इसकी पूरी डीटेल्स बताते हैं।

Motorola One Fusion+ की कीमत बढ़ी

Motorola One Fusion+ की कीमत बढ़ी

Motorola One Fusion+ को कंपनी ने करीब एक महीने पहले इस फोन को 16,999 रुपए में लॉन्च किया है। अब इस फोन की कीमत में कंपनी ने 500 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इस वजह से अब इस फोन की कीमत 17,999 रुपए कर दी गई है। इस फोन की बढ़ी हुई कीमत को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है।

इस फोन का डिस्प्ले

इस फोन का डिस्प्ले

इस फोन में कंपनी 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले देगी। इस फोन में कंपनी नॉच-लैस डिस्प्ले देने जा रही है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा और ये 395ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आएगा। इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट का इस्तेमाल प्रोसेसर के रूप में किया है।

6 जीबी रैम वाला वेरिएंट

6 जीबी रैम वाला वेरिएंट

इसे ऐड्रेनो 618 जीपीयू के साथ 6 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में कंपनी 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी देगी। इस फोन की एक बहुत ही खास बात है कि इस फोन को हाइब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया है। इस फोन का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

मोटोरोला कंपनी के इस नए मोटोरोला वन फ्यूज़न+ फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है। इस फोन की बैटरी 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल 4G VoLTE समेत तमाम जरूरी फीचर्स शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola One Fusion+ Price Hike in India, Features and Specifications

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X