MWC 2019: Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L और Alcatel 1S स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

|

बार्सिलोना में चल रहे MWC 2019 इवेंट में काफी सारे स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है। शाओमी, नोकिया और एलजी जैसी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। वहीं इवेंट में Alcatel कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L, और Alcatel 1S लॉन्च कर दिया है।

MWC 2019: Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L और Alcatel 1S स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

फोटो क्रेडिट:- alcatelmobile.com

बता दें कंपनी ने अपने तीनो हैंडसेट में फुलव्यू नॉच डिस्प्ले पैनल को पेश किया है। वहीं कंपनी ने फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लैस सीन डिक्टेशन मोड वाला कैमरा भी पेश किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन्स में Google Lens और AR Emoji फीचर को भी पेश किया है। वहीं, तीनों स्मार्टफोन फेस अनलॉक सिस्टेम के साथ आते हैं। बता दें, कंपनी ने अपना नया टैब Alcatel 3T 10 भी लॉन्च किया है।

Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L, Alcatel 1S स्पेसिफिकेशंस

Alcatel 3 (2019) फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5.9 इंच की HD+ (720×1560 पिक्सल) सुपर फुलव्यू डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 439 SoC और 3GB रैम दी गई है। कैमरा की बात करें तो कंपनी ने Alcatel 3 (2019) के पीछ (13+5 मेगापिक्सल) ड्यूल कैमरा सैटअप दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019: LG ने भी लॉन्च किया अपना पहला फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- MWC 2019: LG ने भी लॉन्च किया अपना पहला फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन

बता दें, कंपनी ने फोन में AR emojis फीचर भी दिया है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन 32GB और 64GB इंटरनेल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 3500mAh की कैपेसिटी दी गई है। दूसरे स्मार्टफोन Alcatel 3L की स्पेसिफिकेशंस Alcatel 3 (2019) से मिलती जुलती है। फोन में Snapdragon 429 SoC दिया है जो 2GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019: Nokia ने 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन समेत 5 नए दमदार फोन किए लॉन्चयह भी पढ़ें:- MWC 2019: Nokia ने 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन समेत 5 नए दमदार फोन किए लॉन्च

कंपनी ने 18:9 आस्पेट रेशियो वाला 5.5 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) वाला डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर यूनीसॉक स्प्रेडट्रम एससी9863ए SoC के साथ 3GB रैम से लैस है जे एंड्रॉएड 9 पर रन होता है। वहीं, Alcatel 1S में कंपनी ने ड्यूल कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप दिया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। स्मार्टफोन 32GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसे बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन कीमत

Alcatel 3 (2019) फोन दो वेरिएंट को पेश किया जाएगा। जिसके पहले वेरियंट 3GB रैम/ 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत EUR 159 (करीब 12,800 रुपये) है। वहीं 4GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत EUR 189 (करीब 15,200 रुपये) होगी। फोन ग्रेडिएंट ब्लैक ब्लू और ग्रेडिएंट ब्लू पर्पल रंग में उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019 इवेंट में शाओमी ने लॉन्च किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन: Mi MIX 3यह भी पढ़ें:- MWC 2019 इवेंट में शाओमी ने लॉन्च किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन: Mi MIX 3

वहीं, Alcatel 3L स्मार्टफोन की कीमत EUR 139 यानी करीब 11,200 रुपये होगी। फोन को अंथ्रासाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें, Alcatel 1S फोन की कीमत EUR 109 यानी करीब 8,800 रुपये होगी। फोन को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A lot of smartphones are being launched at the ongoing MWC 2019 event in Barcelona. Smartphones such as Chaomi, Nokia and LG have introduced their smartphones. At the same time, Alcatel Company has launched three new smartphones Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L, and Alcatel 1S.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X