कम बजट और ड्यूल सिम से लैस चेज़ मोबाइल

By Super
|

कम बजट और ड्यूल सिम से लैस चेज़ मोबाइल
पिछले साल से भारत में मोबाइल बाजार काफी गर्माया हुआ है। इसलिए यहां पर रोज नई नई कंपनियां आ रही हैं जो खास कर भारत के ग्राहकों के हिसाब से अपने बजट और फीचर पर ध्‍यान दे रहीं हैं। हालही में एक नई कंपनी के.आर मंगलम ग्रुप ने इस क्षेत्र में अपने कदम रखे हैं। इंहोने चेज़ नाम से मोबाइल सी‍रीज़ लांच कि है।

कंपनी ने कम बजट के 7 मोबाइल फोन लांच किए हैं जो सी के अनुक्रम से हैं। जैसे सी 123 और सी 245 आदि। अगर बात करें सी 123 की तो यह ड्यूल सिम मोबाइल है जिसमें 1800 एमएएच की लंबी चलने वाली बैट्री लगी हुई है। यह आपको पूरे 30 दिनों का स्‍टैंडबाई टाइम प्रोवाइड करवाएगी।

वहीं पर सी 245 में 3000 एमएएच की बैट्री लगी है जो 55 दिनों का स्‍टैंडबाई टाइम देगी। एक फोन सी 133 है जिसमें स्‍पाई कैम लगा हुआ है साथ ही इसके स्‍पीकर का कोई जवाब नहीं। सी 159 फोन को के सी‍रीज़ के मॉडल में रखा गया है। इस सीरीज़ के फोन कई ढेर सारे रंगों में आते हैं जो युवाओं को लुभाने में कामयाब होगें।

कंपनी ने टच स्‍क्रीन से लैस सी 234 भी निकाला है जिसमें अल्‍फा नुमैरिक कीपैड भी दिया हुआ है। सी 333 भी पूरी तरह से टच फोन है जिसकी स्‍क्रीन काफी संवेदनशील है। इसमें काफी सारे एप्‍पलीकेशन और गेम्‍स भी हैं। हर मोबाइल में ट्रैकर लोड है जिससे आपके फोन खो जाने से आप उसको दुबारा ढूढं सकें। चेज़ जल्‍द ही बाजार में आने वाला है इसलिए कपंनी ने फिलहाल इसके दाम से पर्दा नहीं उठाय है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X