शानदार फीचर के साथ जल्‍द आ रहा है एलजी का ऑपटीमस प्रो सी 660

By Super
|
शानदार फीचर के साथ जल्‍द आ रहा है एलजी का ऑपटीमस प्रो सी 660
स्‍मार्ट फोन का ट्रेंड बाजार में बढ़ गया है पहले इनकी कीमत ज्‍यादा होती थी कंपनियां भी उतनी नहीं थी कम्‍पटीशन बढ़ने के साथ स्‍मार्ट फोन की कई रेंज बाजार मे उपलब्‍घ है उन्‍हीं में से एलजी के र्स्‍माट फोनों को लोगों ने काफी पसंद किया है। एलजी का नया फोन ऑप्‍टीमस प्रो सी 660 जल्‍द ही बाजार में दस्‍तक देगा।

एलजी के प्रो सी 660 में गूगल का एंड्राएड 2.3 वर्जन दिया गया है जो कटिंग ऐज टेक्‍नालॉजी के साथ दमदार परफार्मेंस देता है। मोशन सेंसर, गूगल मैप जैसे बेहतरीन फीचर प्रो में दिए गए है जो सैमसंग गैलेक्‍सी जैस मंहगे फोनों में दी गई है। 3.2 मेगापिक्‍सल कैमरे के साथ जिओ टैगिंग का फीचर भी दिया गया है।

एलजी का प्रो कनेक्‍टीविटी के लिए ब्‍लूटूथ, वाईफाई से लैस है। जीपीआरएस और एज टेक्‍नलॉजी के साथ्‍ा आप 3 जी नेटर्वक से कनेक्‍ट हो सकते हैं। इसके अलावा एलजी के प्रो में प्री लोडेड कई तरह की एप्‍लीकेशन दी गईं है। जिन्‍हे आप डाउनलोड कर इनका मजा ले सकते हैं। इसमे पहले से इंस्‍टाल डाक्‍यूमेंट वियूअर की मदद से अपने डाक्‍यूमेंट को एडिट भी कर सकते है।

जावा सर्पोट एलजी के प्रो में यू ट्यूब एप्‍लीकेशन भी दी गई आप अपने मनपसंद वीडियों डाउनलोड कर उनका मजा ले सकते हैं।एलजी ऑप्‍टीमस प्रो सी660 में 150 एमबी की मैमोरी दी गई है साथ में कार्ड स्‍लॉट का आप्‍शन भी है जिसमें 2 जीबी का कार्ड फ्री दिया जा रहा है। मोबाइल बाजार में इसकी कीमत 12,000 रूपए है। हालाकि कंपनी ने एलजी प्रो के लांच की तारीख अभी तय नहीं की है मगर जल्‍द ही ये बाजार में आ जाएगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X