2016 में सामने आई कुछ फेक ब्रांड्स, क्या आपको भी है इनका इन्तजार?

साल 2016 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने कई फेक ब्रांड्स देखे।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन का मार्किट बढ़ता जा रहा है। हर दिन कई स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने स्मार्टफोन पेश करती हैं। हाई एंड स्मार्टफोन से लेकर मिड रेंज और बजट रेंज स्मार्टफोन में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। साथ ही एक से एक नए फीचर्स भी स्मार्टफोन में मौजूद हैं, जिनसे आपको काफी मदद मिलती है।

लेनोवो और एचपी हार्ड डिस्क पर 42% तक ऑफलेनोवो और एचपी हार्ड डिस्क पर 42% तक ऑफ

2016 में सामने आई कुछ फेक ब्रांड्स, क्या आपको भी है इनका इन्तजार?

साल 2016 में कई नई स्मार्टफोन ब्रांड्स आई जिन्होंने अपन नए फोन्स को लॉन्च किया। इनमें से कई के स्मार्टफोन मार्किट में आए, तो कई केवल दावे ही करती रह गईं। न ही स्मार्टफोन आए न उनकी खबरें।

रिंगिंग बेल्स

रिंगिंग बेल्स

2016 के शुरुआत में रिंगिंग बेल्स नाम इस कंपनी ने स्मार्टफोन मार्किट हिला कर रख दिया। वो इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपना 250 रुपए का फोन पेश करने का दावा किया। जी हां! दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251, लेकिन फोन उमीदों पर खरा नहीं उतरा, और लोगों तक नहीं पहुँच पाया। अब कंपनी की वेबसाइट भी काम नहीं करती है। हालांकि कंपनी का कहना है उन्होंने कई शहरों में फोन की डिलीवरी की है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फ्रीडम 251 फीचर्स

फ्रीडम 251 फीचर्स

रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन से काफी सुर्खियाँ बटोरी। इस फोन के फीचर्स भी कीमत के हिसाब से काफी अच्छे थे।
कंपनी के मिताबिक फ्रीडम 251 स्मार्टफोन 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1जीबी की रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है।

ब्रांड : Docoss
 

ब्रांड : Docoss

सस्ते स्मार्टफोन की दौड़ में एक और कंपनी सामने आई, इस कंपनी का नाम है Docoss। जयपुर बेस्ड इस कंपनी ने अपना फोन Docoss x1 केवल 888 रुपए में लॉन्च किया। हालांकि इस फोन के भी अब तक मार्केट में आने के कोई आसार नहीं हैं। रिंगिंग बेल्स के बाद इस कंपनी ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया था।

Docoss x1

Docoss x1

Docoss के इस फोन में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन का रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का होगा।

चैम्पवन

चैम्पवन

चैम्पवन कम्युनिकेशन ने इस साल एक स्मार्टफोन चैम्पवन सी1 लॉन्च किया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को केवल 501 रुपए में पेश किया था। फोन के लिए कई बार फ़्लैश सेल भी रखी गई, हालांकि यह फोन किसी को नहीं मिल पाया। रजिस्ट्रेशन और फोन खरीदने के समय वेबसाइट पर हमेशा ही परेशानी रही।

चैम्पवन सी 1

चैम्पवन सी 1

चैम्पवन सी 1 स्मार्टफोन 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 2जीबी रैम दी गई। फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन की लागत करीब 7000 रुपए बताई गई लेकिन कंपनी इसे 501 रुपए में दे रही थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
New Smartphone Brands came in 2016 but their smartphone didn't. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X