Nokia ने चोरी चुपके लॉन्च किया अफोर्डेबल फ्लिपेबल फोन, कीमत है सिर्फ 1500 रुपये

|

Nokia स्मार्टफोन कंपनी जिसके फीचर फोन और स्मार्टफोन का इस्तेमाल आपने किया ही होगा। हालांकि ज्यादातर ने फीचर फोन का ही इस्तेमाल किया है और अब नोकिया के पुराने मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। अभी एचएमडी ग्लोबल, जो कंपनी नए नोकिया फोन लॉन्च कर रही है, जी हाँ, पुराने मॉडलों को पुनर्जीवित कर रही है और उन्हें मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसी तरह अभी HMD Global ने Nokia 2760 Flip फीचर फोन को लॉन्च किया है।

Nokia ने चोरी चुपके लॉन्च किया अफोर्डेबल फ्लिपेबल फोन, कीमत है सिर्फ 1500 रुपये

नोकिया ने लॉन्च सस्ता फ्लिप फीचर फोन

यदि आप भी नोकिया के फैन हैं तो आप काफी कम कीमत में नोकिया का यह अफोर्डेबल फ्लिपेबल फीचर फोन खरीद सकते हैं जिसको सिर्फ 19 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि अभी यह सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है।

बिना UAN नंबर अब ऐसे चुटकियों में चेक करें PF बैलेंस और ऐसे करें विड्रॉलबिना UAN नंबर अब ऐसे चुटकियों में चेक करें PF बैलेंस और ऐसे करें विड्रॉल

Nokia 2760 Flip के प्रमुख फीचर्स

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नोकिया ने अपने इस नए Nokia 2760 फीचर फोन में कई शानदार फीचर्स भी जोड़े हैं। इसमें आपको कैलकुलेटर, अलार्म इत्यादि जैसे कुछ फीचर्स मिलते हैं।

अगले 6 महीनों में BSNL रोल आउट करेगी अपनी 4G सर्विस, मिलेगी इन कंपनियों को चुनौतीअगले 6 महीनों में BSNL रोल आउट करेगी अपनी 4G सर्विस, मिलेगी इन कंपनियों को चुनौती

इसके अलावा इसमें आपको 2.83 इंच की एक इंटरनल LCD डिस्प्ले मिलती है और इसमें 1.77 इंच की एक एक्सटर्नल डिस्प्ले भी दी गई है। जबकि आपको डिवाइस में 1.3GHz क्वाड-कोर का प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 4GB का स्टोरेज भी दिया गया है।

WhatsApp Tips: इन गलतियों से आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो सकता है बैनWhatsApp Tips: इन गलतियों से आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो सकता है बैन

कैमरा फीचर की बात करें, तो Nokia 2760 Flip फोन में मुख्य कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिलता है। साथ ही इसमें कुछ प्री-लोडेड ऐप्स भी मिलते है जैसे वेब ब्राउजिंग और ईमेल इत्यादि मिलते हैं।

Apple इवेंट की डेट कन्फर्म, ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च और जानें लाइव स्ट्रीम का समयApple इवेंट की डेट कन्फर्म, ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च और जानें लाइव स्ट्रीम का समय

बैटरी की बात करें तो इस अफोर्डेबल फीचर फोन में कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के साथ इसमें 3.8 घंटे का टॉकटाइम और 18 दिनों का स्टैंडबाय बैटरी लाइफ मिलती है। हालांकि नोकिया का यह लेटेस्ट फीचर फोन सिर्फ अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत महज $19 यानी 1500 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 2760 Flip Feature Phone Launched, Know Price and Feature

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X