नोकिया 3310: ये 5 चीजें बना सकती हैं इसे सुपर हिट

नोकिया एमडब्ल्यूसी में पेश कर सकता है नोकिया 3310 फोन, जानिए क्या मिलेगा यूज़र्स को खास।

By Agrahi
|

नोकिया के 3310 की लॉन्च की खबरें काफी तेजी से फ़ैल रही हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी एमडब्ल्यूसी 2017 में अपना यह फोन लॉन्च कर सकती है। फोन काफी चर्चाओं में है और अब तो नोकिया फैन्स को भी बेसब्री से इसका इंतजार है। नोकिया 3310 का मॉडर्न वैरिएंट जरुरु एक शानदार हिट हो सकता है, ठीक पहले की तरह।

 
नोकिया 3310: ये 5 चीजें बना सकती हैं इसे सुपर हिट

Honor 6x vs Cool 1: देखिए कौन जीता मुकाबलाHonor 6x vs Cool 1: देखिए कौन जीता मुकाबला

हालाँकि यदि फोन के फीचर्स या इससे जुड़ी अन्य चीजों की बात करें तो इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। फोन की कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 4,000 रुपए तक हो सकती है, साथ ही फोन की बैटरी लॉन्ग लास्टिंग होगी। नोकिया फीचर्स फोन्स की खास बात इसकी बैटरी और मजबूत बिल्ड हमेशा से रहे हैं।

स्मार्टफोन की बिक्री में सबसे ऊपर है हुवावे ब्रांडस्मार्टफोन की बिक्री में सबसे ऊपर है हुवावे ब्रांड

आज हम नोकिया 3310 की उन्हीं खास चीजों की बात कर रहे हैं जो कि इसे हिट फोन की लिस्ट में डाल सकती हैं।

शानदार बैटरी लाइफ

शानदार बैटरी लाइफ

फीचर फोन की बैटरी लॉन्ग लाइफ के साथ आती हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि नोकिया 3310 भी अपनी शानदार बैटरी लाइफ के लिए फेमस था। यह डिवाइस कई दिनों तक एक चार्ज पर चल सकता है। कहा जा रहा है कि आने वाला नोकिया 3310 भी ऐसी ही लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आएगा।

मजबूत बिल्ड

मजबूत बिल्ड

नोकिया का यह फोन अपनी कभी न टूटने वाली मजबूत बॉडी के लिए भी काफी पसंद किया जाता था। ऐसे कई यूज़र्स हैं जो आज भी इस फोन अभी तक कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि नोकिया 3310 फोन अब तक का सबसे अधिक चलने वाला फोन है, इस फोन ने कई ड्राप टेस्ट बेहतर तरीके से दिए हैं।

स्नेक गेम
 

स्नेक गेम

नोकिया 3310 में टाइम पास के लिए स्नेक गेम भी होता था, जो कि लोगों का समय बिताने के लिए बेहतर विकल्प था। गेम खेलने से भी फोन की बैटरी पर ज्यादा असर नहीं पड़ता था। इस गेम के साथ यूज़र्स घंटों बिता सकते हैं और आप आजके फैंसी फीचर्स भी मिस नहीं करेंगे।

जो रंग चाहो वो रंग पाओ

जो रंग चाहो वो रंग पाओ

नोकिया फीचर्स फोन के साथ यह मजेदार बात थी, आपको जिस रंग का फोन चाहिए उसी रंग की रिप्लेसेबल बॉडी का इस्तेमाल करें। इस फोन की बॉडी को आसानी से रिप्लेस किया जा सकता था।

अपनी पसंद की रिंगटोन भी बना सकते थे

अपनी पसंद की रिंगटोन भी बना सकते थे

नोकिया 3310 फोन में आप अपनी खुद की रिंगटोन भी बना सकते थे। इस फोन के यूज़र्स को 5 पर्सनलाइज्ड रिंगटोन सेव करने की सुविधा थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 3310: 5 things we like about the classic phone. Read more details in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X