इन स्मार्टफोन्स के लिए खतरा है नया नोकिया 3310 फीचर फोन

नोकिया 3310 फीचर फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा, इन स्मार्टफोन को देगा टक्कर

By Agrahi
|

नया नोकिया 3310 कुछ अन्य नोकिया एंड्रायड स्मार्टफोन के जरिए इस साल के क्वार्टर में ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया जाएगा। इंडियन मार्केट की बात करें तो नोकिया फीचर फोन जल्द ही यहां रिलीज़ हो सकता है। इन दिनों आई कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि नोकिया जल्द ही नोकिया 3310 को भारत में लॉन्च करेगी।

 
इन स्मार्टफोन्स के लिए खतरा है नया नोकिया 3310 फीचर फोन

हाल ही में नोकिया 3310 (2017) फीचर फोन को एक ऑनलाइन साईट पर लिस्ट किया गया है। इस फोन की कीमत यहां 3,899 रुपए बताई गई है। जबकि एक अन्य साईट पर फोन के लिए कमिंग सून लिखा है। ऐसे में कयास और तेज हो गए हैं कि फोन जल्द ही भारत आएगा।

ओन्लीमोबाइल डॉट कॉम पर की गई लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन की प्रीबूकिंग 5 मई से शुरू होगी और 19 मई से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा।

आज मार्केट में जहां कई कंपनियां सस्ते 4जी फोन उपलब्ध करा रही है, वहीं नोकिया का यह नया 3310 फीचर फोन 3,899 रुपए के आस-पास ही पेश हो सकता है। आइए जानते हैं कौन से फोन हैं जो जिनके लिए नोकिया 3310 खतरा बन सकता है।

माइक्रोमैक्स भारत 2

माइक्रोमैक्स भारत 2

कीमत 3,499 रुपए 
4 इंच डिस्प्ले
1.3GHz क्वाड कोर स्प्रेडट्रम एससी9832 प्रोसेसर
512 एमबी रैम
4जीबी इंटरनल स्टोरेज
मैमोरी 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
डूअल डिम
2एमपी रियर, 0.3एमपी फ्रंट कैमरा
4जी VoLTE
1300mAh बैटरी

लावा ए73

लावा ए73

कीमत 3,969 रुपए
5 इंच डब्ल्यू टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले
1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर
1GB रैम, 8जीबी रोम
डूअल डिम
5एमपी रियर, 5एमपी फ्रंट कैमरा
2200mAh बैटरी

स्वाइप इलीट स्टार 16जीबी
 

स्वाइप इलीट स्टार 16जीबी

कीमत 3,333 रुपए
4 इंच डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले
1.5GHz क्वाड कोर
1जीबी रैम
8जीबी इंटरनल स्टोरेज
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
5 एमपी रियर कैमरा
1.3एमपी फ्रंट कैमरा
4जी VoLTE
2000mAh बैटरी

इंटेक्स एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस

इंटेक्स एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस

कीमत 4,989 रुपए
5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले
1GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6735 64 बिट प्रोसेसर
1जीबी रैम
8जीबी इंटरनल मैमोरी
डूअल सिम
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
5एमपी रियर कैमरा

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 3310 is listed online in India, here are the rival smartphones. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X